- 04/09/2024
विनेश फोगाट और बजरंग पुनिया की राहुल गांधी से मुलाकात, अब राजनीति के दंगल में उतरेंगे पहलवान, कांग्रेस की टिकट पर यहां से लड़ेंगे चुनाव!
पहलवान बजरंग पुनिया और विनेश फोगाट ने राहुल गांधी से आज मुलाकात की है। अटकलों के बीच दोनों की राहुल गांधी के साथ ही इस मुलाकात के सियासी मायने निकाले जा रहे हैं। माना जा रहा है कि कांग्रेस दोनों पहलवानों को हरियाणा चुनाव में उतार सकती है। दोनों ने कांग्रेस महासचिव केसी वेणुगोपाल से भी मुलाकात कर लंबी चर्चा की।
हरियाणा की राजनीति में सबसे कद्दावर नेता के रुप में पहचाने जाने वाले पूर्व मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा का खेमा भी दोनों पहलवानों को राजनीति के दंगल में उतारना चाहता है। इससे पहले भूपिंदर सिंह हुड्डा ने विनेश को राज्यसभा में उतारने की मांग की थी। वहीं हरियाणा कांग्रेस के प्रदेश प्रभारी बाबरिया ने भी विनेश फोगाटा को लेकर मंगलवार को कहा था कि उनके बारे में जल्दी ही स्थिति स्पष्ट कर दी जाएगी।
पेरिस ओलंपिक से वापस आने के बाद विनेश फोगाट ने रोहतक, जींद और शंभू बॉर्डर पर किसानों और खाप पंचायतों से मुलाकात की थी। जहां खाप पंचायतों द्वारा उन्हें गोल्ड मेडल भी पहनाया गया था। इस दौरान विनेश ने कहा था कि जब मैं मुश्किलों में थी तब किसानों ने मेरा साथ दिया था।
विनेश फोगाट के किसानों और खाप पंचायतों से अच्छे रिश्तों का लाभ हरियाणा में कांग्रेस को मिल सकता है। लिहाजा पार्टी दोनों ही पहलवानों को विधानसभा चुनाव में टिकट देकर मैदान में उतार सकती हैा।
नौकरी से आज दे सकते हैं इस्तीफा
दोनों पहलवान स्पोर्ट्स कोटे से सरकारी नौकरी पर हैं। राहुल गांधी और वेणुगोपाल से मुलाकात के बाद आज वे नौकरी से अपना इस्तीफा दे सकते हैं। कयास लगाए जा रहे हैं कि विनेश फोगाट को दादरी से कांग्रेस टिकट दे सकती है। वहीं बजरंग पुनिया बादली से टिकट मांग रहे हैं। लेकिन कांग्रेस उन्हें जाट बहुल एरिया से चुनाव लड़ाना चाहती है।