• 18/09/2024

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, आतंकी और पूर्व आतंकी भी लड़ रहे चुनाव, जानें मतदान प्रतिशत

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के लिए वोटिंग जारी, आतंकी और पूर्व आतंकी भी लड़ रहे चुनाव, जानें मतदान प्रतिशत

Follow us on Google News

जम्मू-कश्मीर में पहले चरण के विधानसभा चुनाव के लिए मतदान जारी है। 10 साल बाद हो रहे विधानसभा चुनाव को लेकर जनता में खासा उत्साह देखा जा रहा है। सुबह 9 बजे तक 11 फीसदी मतदान हो चुका है। मतदान केंद्रों में मतदाताओं की लंबी कतारें लगी हुई है। पहले चरण की 24 सीटों पर हो रहे चुनाव में कई दिग्गजों की किस्मत दांव पर लगी है।

बिजबेहरा सीट से पीडीपी की इल्तिजा मुफ्ती का नेशनल कॉन्फ्रेंस के बशीर अहमद वीरी और बीजेपी को सोफी मोहम्मद यूसुफ से मुकाबला है। कुलगाम सीट से माकपा के मोहम्मद यूसुफ तारिगामी लगातार पांचवीं बार चुनावी मैदान में हैं। पुलवामा सीट से पीडीपी के वहीद पारा चुनाव लड़ रहे हैं। वे आतंकवाद के एक मामले में आरोपी हैं। प्रतिबंधित संगठन जमात-ए-इस्लामी के पूर्व सदस्य तलत मजीद अली भी चुनावी मैदान में हैं।

सुबह 9 बजे तक जिलों में मतदान का आंकड़ा

  • अनंतनाग- 10.26%
  • डोडा- 12.90%
  • किश्वार-14.83%
  • कुलगाम- 10.77%
  • पुलवामा- 9.18%
  • रामबन- 11.91%
  • शोपियां- 11.44%