- 04/03/2024
दिल्ली की महिलाएं बनी केजरीवाल की ‘लाडली’, हर महीने देंगे इतने रुपये
लोकसभा चुनाव से पहले दिल्ली सरकार ने महिलाओं को लेकर बड़ा ऐलान किया है। एमपी के पूर्व मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के तर्ज पर केजरीवाल भी महिलाओं के लिए लाडली बहना जैसी स्कीम लाए हैं। केजरीवाल सरकार ने ‘मुख्यमंत्री महिला सम्मान’ का ऐलान किया है। इस योजना के तहत 18 साल से ज्यादा उम्र की हर महिला को सरकार 1 हजार रुपये हर महीना देगी।
दिल्ली सरकार ने सोमवार को विधानसभा में वित्तीय वर्ष 2024-25 के लिए बजट पेश किया। यह बजट 76,000 करोड़ रुपये का है। वित्त मंत्री आतिशी ने कहा कि बजट राम राज्य पर आधारित है जो शहर के लोगों के जीवन में सुधार करना चाहता है। आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार के बजट का आकार 2014-15 में 30940 करोड़ रुपये था जो कि बढ़कर अब 76,000 करोड़ रुपये हो गया है।
इसे भी पढ़ें: सांसद-विधायकों को घूसखोरी की छूट नहीं, वोट के बदले नोट मामले में सुप्रीम कोर्ट का बड़ा फैसला
बजट पेश करते हुए आतिशी ने कहा कि दिल्ली सरकार 18 साल से अधिक उम्र की राज्य की हर महीने 1000 रुपये प्रदान करेगी। इस योजना के लिए आप सरकार ने 2000 करोड़ आवंटित किया है। आतिशी ने कहा कि मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल दिल्ली की महिलाओं के लिए बड़े भाई की भूमिका अदा करते हुए इस योजना को लाने का फैसला किया।
इसे भी पढ़ें: प्रियंका गांधी रायबरेली से नहीं बल्कि यहां से लड़ सकती हैं चुुनाव, इस सीट से गांधी परिवार का दूर-दूर तक नहीं है कोई नाता
वित्त मंत्री ने कहा, “अरविंद केजरीवाल सरकार मुख्यमंत्री महिला सम्मान योजना के तहत 18 साल से अधिक उम्र की हर महिला को हर महीने 1000 रुपये देगी ताकि वे किताबें खरीदने जैसे छोटे-मोटे खर्चों को पूरा कर सकें।”