• 21/12/2021

कब्रिस्तान में पुलिस को मिला दफन करोड़ों का सोना, ऐसे सुलझी 16 KG Gold चोरी की बड़ी मिस्ट्री

कब्रिस्तान में पुलिस को मिला दफन करोड़ों का सोना, ऐसे सुलझी 16 KG Gold चोरी की बड़ी मिस्ट्री

Follow us on Google News

चेन्नई। तमिलनाडु के वेल्लोर पुलिस को में एक ज्वेलरी शो रुम से करोड़ों रुपये के सोना चोरी के मामले में बड़ी सफलता मिली है। पुलिस ने सोना चोरी करने वाले आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है। चोरी का 16 किलो सोना बरामद कर लिया है।

मामला 15 दिसंबर का है। ज्वेलरी शो रुम में चोरी करने पहुंचा नकाबपोश आरोपी अंदर दाखिल होता है और 16 किलो सोना लेकर फरार हो जाता है। पूरी घटना सीसीटीवी में रिकॉर्ड हो जाती है। घटना के अगले दिन शो रुम खुलने पर सारा सोना गायब देखकर संचालक के होश उड़ गया और उसने घटना की शिकायत पुलिस में की।

करोड़ों की चोरी की गुत्थी सुलझाने के अधिकारियों ने पुलिस की स्पेशल टीम का गठन किया। जांच के बाद पुलिस वेल्लोर के अनाईकट में रहने वाले एक आरोरपी को गिरफ्तार कर उससे कड़ाई से पूछताछ किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना जुर्म कुबूल कर लिया।

गिरफ्तार किये गए चोर का खुलासा करने से पुलिस ने इंकार कर दिया है। लेकिन आरोपी इतना शातिर है कि उसने शोरुम से चुराए गए सोना को वेल्लोर से करीब 40 किलोमीटर दूर ओडुकाथुर में एक कब्रिस्तान में दफना दिया था।