• 31/05/2024

प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ला रही थी एयरहोस्टेस, गोल्ड का ‘शेप’ देख अफसर भी रह गए हैरान

प्राइवेट पार्ट में 1 किलो सोना छिपाकर ला रही थी एयरहोस्टेस, गोल्ड का ‘शेप’ देख अफसर भी रह गए हैरान

एयर इंडिया एक्सप्रेस की एक एयर होस्टेस को केरल के कन्नूर एयरपोर्ट पर गोल्ड स्मगलिंग के मामले में गिरफ्तार किया गया है। एयर होस्टेस मस्कट से 1 किलो सोना अपने प्राइवेट पार्ट (Rectum) में छिपाकर ला रही थी।

गोल्ड तस्करी करने वाली इस एयर होस्टेस की पहचान सुरभि खातून के रुप में हुई। जो कि कोलकाता की रहने वाली है। बताया जा रहा है कि वह पहले भी इसी तरह से गोल्ड तस्करी कर चुकी है।

इसे भी पढ़ें: ‘रेंट पर मिलेगी गर्लफ्रेंड’: हाथ पकड़ने से लेकर… सबके दाम तय, राजधानी की लड़की ने डाली रेट लिस्ट, जानें प्राइस 

सोने को पुरुषों के प्राइवेट पार्ट की दी थी शक्ल

बताया जा रहा है कि डीआरआई की टीम को खुफिया जानकारी मिली थी। जिसके बाद मस्कट से भारत लौटी एयर इंडिया एक्सप्रेस की क्रू मेंबर को हिरासत में लिया गया। एयरहोस्टेस ने सोने को एक खास शेप में अपने प्राइवेट पार्ट में छिपा कर रखा था। उसने पुरुष गुप्तांग का शेप देकर सोने को अपने प्राइवेट पार्ट में डाल कर रखा था।

इसे भी पढ़ें: थाना में घुसकर पुलिस वालों को जमकर पीटा, सेना के 3 अफसरों सहित 16 जवानों पर हत्या और डकैती का केस दर्ज

बरामद किए गए सोने का वजन 960 ग्राम है। एयर होस्टेस सुरभि खातून को गिरफ्तार करने के बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया। जहां न्यायालय ने उसे 14 दिन की न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें: कंटेनर ने खड़ी 7 गाड़ियों को रौंदा, हादसे में 3 मासूमों की दर्दनाक मौत!

इसे भी पढ़ें: CG custom milling scam: ईडी की पांच जगहों पर बड़ी छापेमारी