- 28/07/2022
सरकारी अस्पताल में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 1 नवजात की मौत, 2 गंभीर
द तथ्य डेस्क। कोरबा के सरकारी अस्पताल में एक बड़ी लापरवाही सामने आई है। SNCU (नवजात शिशु विशेष चिकित्सा इकाई) में ऑक्सीजन नहीं मिलने से 1 नवजात की मौत हो गई वहीं दो नवजातों की हालत गंभीर है। दोनों बच्चों को दूसरे अस्पताल रेफर किया गया है।
इसे भी पढ़ें : रायपुर सेंट्रल जेल में गैंगवार, कैदियों के बीच चले ब्लेड, चाकू
मिली जानकारी के अनुसार दीपका निवासी अमित कुमार की पत्नी का कोरबा जिला अस्पताल में डिलवरी हुआ था। नवजात की स्थिति देखते हुए अस्पताल प्रबंधन ने बच्चे को SNCU (नवजात शिशु विशेष चिकित्सा इकाई) में भर्ती किया था। बताया जाता है कि बुधवार रात करीब 12 बजे अस्पताल में शॉट सर्किट बिजली चली गई। बिजली नहीं होने की वजह से एसएनसीयू में ऑक्सीजन सप्लाई ठप्प हो गई। इसी वार्ड में भर्ती दो अन्य नवजातों को कोरबा के एक निजी अस्पताल तथा दूसरे को बिलासपुर रेफर कर दिया गया था। रात करीब 1 बजे एक नर्स ने नवजात के पिता को बताया कि उसके बच्चे की स्थिति गंभीर हो गई है फिर थोड़ी देर बाद आकर बताया कि नवजात की मौत हो गई है।
इसे भी पढ़ें : ट्रेन से हो रही थी बच्चों की तस्करी, आरपीएफ ने दबिश देकर नाबालिगों को छुड़ाया
हड़बड़ाए परिजन कुछ समझ पाते, इसके पहले ही अस्पताल स्टॉफ द्वारा नवजात के शव को घर ले जाने के कहा जाने लगा। इससे दुखी परिजन भड़क गए और प्रबंधन पर लापरवाही का आरोप लगाने लगे। अस्पताल के डीन अविनाथ मेश्राम का कहना है कि शार्ट सर्किट के कारण एसएनसीयू की बिजली जरूर बाधित हुई थी, लेकिन कुछ ही समय में व्यवस्था पुनः बहाल कर ली गई थी। उन्होंने कहा कि एक बच्चे की मौत हुई है, लेकिन वह पहले से ही कमजोर था इस कारण उसकी जान चली गई। इसमें कोई लापरवाही की बात नहीं है। हालांकि डीन ने मामले की जांच की बात जरूर कर रहे हैं, लेकिन बताया गया कि अस्पताल में लाइट जाने पर जो जनरेटर लगाया गया है, वह काफी समय से खराब पड़ा है।
इसे भी पढ़ें : मुख्यमंत्री 5 लीटर गौमूत्र बेचकर बने पहले विक्रेता, छ.ग. में आज से गौमूत्र खरीदी योजना शुरू