• 29/04/2023

यहां 48 घंटे में 10 छात्रों ने किया सुसाइड, ये है मामला

यहां 48 घंटे में 10 छात्रों ने किया सुसाइड, ये है मामला

Follow us on Google News

आंध्र प्रदेश में सनसनीखेज मामला सामने आया है। यहां पिछले 48 घंटे में 10 स्टूडेंट्स ने सुसाइड कर अपनी जान दे दी। वहीं दो अन्य स्टूडेंट्स ने भी खुदकुशी की कोशिश की, लेकिन गनीमत है कि वे बच गए। दरअसल आंध्र प्रदेश बोर्ड ऑफ इंटरमीडिएट ने बुधवार को 11वीं और 12वीं के रिजल्ट जारी किए थे। परीक्षा में 10 लाख स्टूडेंट्स शामिल हुए थे। 11वीं में 61% और 12वीं में 72%। वहीं परीक्षा में कम नंबर आने और फेल होने की वजह से 10 छात्रों ने अपनी जान दे दी।

तरुण दांदू गोपालपुरम गांव का रहने वाला छात्र बी तरुण ने श्रीकाकुलम जिले में ट्रेन के सामने कूदकर आत्महत्या कर ली। विशाखापटनम की रहने वाली एक लड़की ने अपने घर पर आत्महत्या कर ली। कुछ सब्जेक्ट में फेल होने के बाद इंटरमीडिएट फर्स्ट ईयर की छात्रा अखिलश्री परेशान थी, उसने भी सुसाइड कर लिया।

चित्तूर जिले का ही एक छात्र परीक्षा में फेल होने के बाद घर पर जहर खाकर सुसाइड कर लिया। चित्तूर की ही एक छात्रा परीक्षा में फेल होने के बाद झील में कुदकर आत्महत्या कर ली। चित्तूर के ही एक और छात्र परीक्षा में फेल होने के बाद उसने भी जहर खाकर सुसाइड कर लिया। अनाकापल्ली में कम नंबर आने के बाद एक छात्र डिप्रेशन में आ कर अपने ही घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली। इसके अलावा 3 और छात्रों ने आत्महत्या की। उनकी पूरी जानकारी अभी सामने नहीं आई है। मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक 1 और छात्रों ने भी सुसाइड की कोशिश की लेकिन वे बच गए।

छात्रों में बढ़ रही आत्महत्या की प्रवृत्ति को लेकर सीजेआई डीवाई चंद्रचूड़ ने चिंता व्यक्त की थी। उन्होंने कहा था कि मेरा दिल इन छात्रों के परिवार के बारे में सोचकर दुखता है, लेकिन मुझे हैरानी ये सोचकर होती है कि आखिर हमारे संस्थान कहां गलती कर रहे हैं कि छात्रों को अपनी कीमती जान गंवानी पड़ रही है।’