- 07/03/2024
सरकार में आए तो 30 लाख नौकरी, कॉलेज के बाद 1 लाख रुपये, राहुल ने युवाओं से किए 5 बड़े वादे
लोकसभा चुनाव के पहले युवा वोटर्स को साधने के लिए कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने बड़ा दांव चला है। उन्होंने ‘युवा न्याय’ का ऐलान करते हुए पांच बड़े वादे किए है। राहुल गांधी ने कहा कि देश में अगर कांग्रेस की सरकार बनती है तो सबसे पहले सरकारी विभागों में खाली 30 लाख पदों पर भर्ती की जाएगी। इसके अलावा कॉलेज की पढ़ाई खत्म होने के बाद 1 लाख रुपये वाली अप्रेंटिसशिप देने की भी घोषणा की है।
राहुल गांधी की “भारत जोड़ो न्याय यात्रा’ गुरुवार को राजस्थान के बांसवाड़ा पहुंची। यहां उन्होंने एक जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, “हिन्दुस्तान में 30 लाख सरकारी रिक्तियां हैं। मोदी जी इनको भरवाते नहीं हैं। बीजेपी इनको भरती नहीं है। सरकार में आने के बाद हमारा पहला काम होगा कि 90 पर्सेंट को 30 लाख नौकरियां हम देंगे।”
उन्होंने कहा, “ये पांच ऐतिहासिक काम हैं, युवाओं के लिए भर्ती भरोसा, 30 लाख खाली पद भरना, पहली नौकरी पक्की करना, पेपर लीक से मुक्ति, गिग कर्मियों के लिए सामाजिक सुरक्षा व ‘युवा रोशनी’ के तहत जिलों में स्टार्ट अप के लिए 5,000 करोड़ रुपए। ये हम आपके लिए करने जा रहे हैं।”
इसे भी पढ़ें: कांग्रेस प्रत्याशियों के नाम आज होंगे तय, ये हैं संभावित उम्मीदवार
कॉलेज के बाद सबको एक लाख वाला अधिकार
राहुल गांधी ने दूसरा वादा करते हुए कहा कि हर ग्रेजुएट को एक लाख रुपए वाला एक अधिकार दिया जाएगा। उन्होंने कहा, “हम मनरेगा लाए थे जिससे लाखों लोगों को फायदा हुआ, हमने रोजगार का अधिकार दिया था। वैसे ही हम भारत के सभी युवाओं को अप्रेंटिसशिप का अधिकार देने जा रहे हैं। ये हर ग्रेजुएट और डिप्लोमा होल्डर को मिलेगा। कॉलेज के तुरंत बाद हर युवा को 1 साल के लिए अप्रेंटिसशिप देगा और उसे 1 लाख रुपए दिए जाएंगे और ये अधिकार होगा।”
युवाओं के लिए पेपर लीक सबसे बड़ा मुद्दा है। राहुल गांधी ने पेपर लीक के खिलाफ नया कानून लाने का वादा किया है। उन्होंने कहा, “हम एक नया कानून लाएंगे पेपर लीक के खिलाफ। जिसमें हम परीक्षा दिलवाने का तरीका बदलेंगे। एग्जाम जो प्राइवेट कंपनियों को आउटसोर्स कर दिया जाता है, वह नहीं होगा। एग्जाम सरकारी संस्थाएं लेंगी। यदि पेपर लीक हो गया तो कानूनी कार्रवाई ऐसी होगी कि दूसरी बार नहीं होने वाला।”
गीग वर्कर्स के लिए सामाजिक सुरक्षा
राहुल गांधी ने कहा कि बहुत से युवा ओला-ऊबर, डिलीवरी का काम करते हैं इन्हें गीग वर्कर्स कहते हैं। इनकी सामाजिक सुरक्षा के लिए लिए राजस्थान में हमने कानून बनाया था, उस कानून को पूरे हिन्दुस्तान में लागू करने जा रहे हैं। जो ड्राइवर, सिक्यॉरिटी गार्ड, ऊबर-ओला, पिज्जा डिलीवरी का काम करते हैं, इनकी रक्षा हो, इनके लिए पेंशन और सामाजिक सुरक्षा हो, इन्हें एक दिन में नौकरी से ना निकाला जा सके। इसके लिए कानून बनाएंगे।
युवाओं के लिए स्टार्टअप फंड
राहुल गांधी ने स्टार्टअप शुरू करने के लिए युवाओं को फंड देने का वादा किया है। उन्होंने कहा, “नरेंद्र मोदी जी ने स्टार्ट अप इंडिया किया, स्टैंडअप इंडिया किया, मेक इन इंडिया किया, कोई फर्क नहीं पड़ा। सब कुछ दो-तीन अरबपति ले गए। युवाओं को ना स्टार्टअप मिला ना मेक इन इंडिया। हमने स्टार्टअप के लिए 5 हजार करोड़ का फंड बनाया है। हर जिले में यह फंड रहेगा। 40 साल से कम उम्र के युवा इसका लाभ उठा सकेंगे।”
इसे भी पढ़ें: DA Hike: कर्मचारियों को आज मिलने वाली है गुड न्यूज, बढ़ेगा महंगाई भत्ता, कैबिनेट बैठक में लगेगी मुहर