• 27/03/2023

3 की मौत: CG में 5 मजदूर करंट की चपेट में आए, 3 की मौत 2 घायल

3 की मौत: CG में 5 मजदूर करंट की चपेट में आए, 3 की मौत 2 घायल

छत्तीसगढ़ के सक्ती जिले में रोड निर्माण के दौरान करंट की चपेट में आने से 3 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं 2 मजदूर झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बाराद्वारा थाना क्षेत्र के खम्हरिया गांव में सीसी रोड का निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार को मजदूर खाम खत्म करके मिक्सर मशीन को एक जगह से दूसरी जगह ले जा रहे थे। इसी दौरान रोड पार करते हुए मशीन 11 केवी लाइन से टकरा गई। जिससे मशीन ले जा रहे 5 मजदूर करंट की चपेट में आकर झुलस गए।

Also Read: High Court: विभागीय सजा से प्रमोशन सिर्फ 1 वर्ष ही रहेगा बाधित, हाईकोर्ट ने SI के प्रमोशन का दिया आदेश 

मजदूरों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया लेकिन रास्ते में ही 3 मजदूरों ने दम तोड़ दिया। वहीं दो मजदूरों का इजाज अस्पताल में जारी है। जिन मजदूरों की मौत हुई है, उनमें 28 वर्षीय राजकुमार सेवक, 20 वर्षीय प्रेमलाल महिलांगे और 22 वर्षीय अजय सिदार शामिल है। वहीं 62 वर्षीय परउ साहू और 27 वर्षीय नंदलाल सिदार झुलस गए हैं।

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका