• 14/09/2022

बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

बड़ा हादसा: निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत, PM मोदी ने जताया दुख

Follow us on Google News

गुजरात के अहमदाबाद में बुधवार को एक बड़ा हादसा हुआ. यहां एक निर्माणाधीन बिल्डिंग की लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मौत हो गई. जबकि 1 व्यक्ति गंभीर रूप से घायल बताया जा रहा है. इस घटना पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है.

दरअसल, पूरी घटना गुलबाई टेकरा इलाके में अहमदाबाद विश्वविद्यालय के पास हुई है. यहां एस्पायर-2 नाम के भवन का निर्माण कार्य चल रहा था. इसी दौरान अचानक सातवीं मंजिल की लिफ्ट टूटकर नीचे गिर पड़ी.

बताया जा रहा है घटना जब हुई उस समय लिफ्ट में 8 लोग सवार थे. घायल एक व्यक्ति को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया. निर्माणाधीन बिल्डिंग की यह लिफ्ट टूटकर कैसे गिरी? अभी इसके बारे में पूरी जानकारी सामने नहीं आई है. ।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने अहमदाबाद में एक इमारत में लिफ्ट गिरने की घटना में जान गंवाने वाले लोगों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की.

घटना को लेकर महापौर के.जे. परमार ने बताया कि एस्पायर-2 नाम की एक निजी बिल्डिंग बन रही है. उस इमारत के परिसर में 7वें मंजिल से लिफ्ट गिरने से 7 लोगों की मृत्यु हुई. ये घटना 9:30 बजे के आस-पास हुई. इमारत के बिल्डर ने इस बात को छुपाया और 11:30 के बाद पुलिस को जानकारी दी है.

महापौर ने कहा कि हम आकलन करेंगे कि क्या उन्होंने नगर निगम के नियमों और विनियमों को तोड़ा है, हम जांच करेंगे कि क्या किसी ने गलत बिल्डिंग प्लान पारित किया है और उसके अनुसार कार्रवाई की जाएगी.

इसे भी पढ़ें : बदमाशों का खूनी तांडव: आधा दर्जन जगहों पर बरसाई गोलियां, 1 की मौत 8 घायल, केंद्रीय मंत्री बोले- CM दें इस्तीफा

इसे भी पढ़ें : गुजरात ATS को मिली बड़ी सफलता, 200 करोड़ का ड्रग्स पकड़ाया, 6 पाकिस्तानी भी गिरफ्तार

इसे भी पढ़ें : BREAKING: कांग्रेस को फिर लगा झटका, पूर्व सीएम समेत 8 विधायक बीजेपी हुए में शामिल

इसे भी पढ़ें : पालघर जैसी घटना: भीड़ ने की 4 साधुओं की बेरहमी से पिटाई, जानिए क्या थी वजह…