• 10/04/2023

7 की मौत: बारिश और तूफान से बड़ा हादसा, मंदिर के शेड पर बड़ा पेड़ गिरा, 7 की मौत 30 घायल

7 की मौत: बारिश और तूफान से बड़ा हादसा, मंदिर के शेड पर बड़ा पेड़ गिरा, 7 की मौत 30 घायल

Follow us on Google News

महाराष्ट्र में भारी बारिश और तेज हवाओं की वजह से एक बड़ा हादसा हो गया। रविवार शाम को अकोला जिले में मंदिर के टिन शेड पर एक बड़ा पेड़ गिर गया। इस हादसे में 7 लोगों की मौत हो गई वहीं 30 घायल हुए।

रविवार देर शाम तेज हवाओं के साथ अकोला में बारिश हुई। अकोला के पारस गांव में बाबूजी महाराज मंदिर संस्थान में एक बड़ा नीम का पेड़ उखड़ गया और टिन के शेड पर गिर गया। जिस दौरान यह हादसा हुआ उस दौरान बारिश से बचने के लिए बड़ी संख्या में लोग टिन के शेड के नीचे ठहरे हुए थे। घटना की सूचना पर पुलिस और प्रशासन के लोग मौके पर पहुंचे।

टूटे पेड़ और शेड को जेसीबी से हटाया गया और घायलों को इलाज के लिए अस्पताल ले जाया गया। कलेक्टर के मुताबिक हादसे के दौरान शेड में तकरीबन 40 लोग मौजूद थे। जिसमें कि 7 लोगों की मौत हो गई।

हादसे पर महाराष्ट्र के डिप्टी सीएम देवेन्द्र फडणवीस ने दुख जताया है। उन्होंने कहा कि कलेक्टर एसपी घटना स्थाल का दौरा कर घायलों को उपचार सुनिश्चित कराने के लिए कोऑर्डिनेट कर रहे हैं। हम लगातार उनके संपर्क में हैं।