• 25/10/2022

बस में मिट्टी के दिये जलाने लगी भीषण आग, ड्राइवर और कंडक्टर की हुई दर्दनाक मौत

बस में मिट्टी के दिये जलाने लगी भीषण आग, ड्राइवर और कंडक्टर की हुई दर्दनाक मौत

झारखंड की राजधानी रांची में दिवाली के दिन लापरवाही के कारण एक बड़ा हादसा हो गया है. यहां बस में मिट्टी के दीपक जलाए जाने के कारण भीषण आग लग गई है. आग लगने से पूरी बस जलकर खाक हो गई. वहीं बस में सो रहे दो लोगों की दर्दनाक मौत हो गई.

दरअसल, पूरी घटना रांची के खादगढ़ा बस स्टैंड की है. जानकारी के अनुसार खादगढ़ा बस स्टैंड में रात के समय पूजा करने के बाद ड्राइवर मदन और कंडक्टर इब्राहिम दीया जलाकर बस के अंदर सो गए. इस दौरान किसी तरह बस में दीए से आग लग गई, जिसमें बस ड्राइवर और कंडक्टर दोनों जिंदा जल गए.

घटना को लेकर रांची पुलिस ने बताया कि बीती रात बस के अंदर मिट्टी के दीपक जलाए जाने के कारण आग लग गई. जिस वजह से बस में सो रहे दो लोगों की मौत हो गई. पुलिस ने बताया कि मृतक की पहचान बस के ड्राइवर और हेल्पर के रूप में हुई.