- 21/02/2023
Video: धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर पुलिस ने दर्ज किया SC-ST एक्ट, होगी गिरफ्तार! ये है मामला
बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री के छोटे भाई सौरभ उर्फ शालिग्राम गर्ग के खिलाफ मध्य प्रदेश की छतरपुर पुलिस ने एससी-एसटी एक्ट के तहत अपराध दर्ज किया है। शास्त्री के छोटे भाई पर एक एक शादी समारोह में दलित परिवार को तमंचे की नोंक पर धमकाने, जाति सूचक गांलियां देने और मारपीट करने का आरोप है।
मामला छतरपुर के गढ़ा गांव का है, जहां बागेश्वर धाम है। 11 फरवरी को गांव नें एक दलित परिवार की बेटी की शादी थी। आरोप है कि रात 12 बजे के आसपास धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री का छोटा भाई शालिग्राम समारोह स्थल में पहुंचा और वहां मौजूद लोगों से गाली-गलौज कर व मारपीट करने लगा।
आरोप है कि शालिग्राम शराब के नशे में हाथ में देसी कट्टा लिए पहुंचा था और लोगों को जान से मारने की धमकी भी दी थी। शालिग्राम पर हवाई फायर करने और शादी रोकने की कोशिश करने का भी आरोप है।
घटना का एक वीडियो भी सामने आया था। जिसमें शालिग्राम सिगरेट पीते हुए और हाथ में कट्टा लिए लोगों को धमका रहा है। इसके साथ ही अश्लील गालियां भी दे रहा है। वीडियो में नजर आ रहा है कि वो एक शख्स से मारपीट करने की भी कोशिश कर रहा है। इस दौरान वो लोगों को धमका रहा है कि राई (बुंदेलखंड का लोक नृत्य) नहीं बजेगी इस गढ़ा गांव में बजेगा तो सिर्फ बागेश्वर धाम का गाना।
इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया में वायरल हो गया। जिसके बाद छतरपुर पुलिस ने वीडियो की जांच के बाद आरोपी के खिलाफ IPC की धारा 294, 323, 506, 427 के साथ ही एससी-एसटी एक्ट के तहत केस दर्ज किया है।
नोट- वीडियो में गाली गलौज होने की वजह से इसकी आवाज को म्यूट कर दिया गया है।
देखिए वीडियो
धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के भाई पर लगी SC-ST एक्ट की धाराएं, शादी में तमंचा लेकर मचाया था उत्पात #bageshwardham pic.twitter.com/kWNVK5wF0u
— www.thetathya.com (@ThetathyaC) February 21, 2023