- 27/03/2023
बीजेपी विधायक गिरफ्तार, रिश्वत लेने का है मामला
कर्नाटक हाईकोर्ट से अंतरिम जमानत याचिका खारिज होने के बाद रिश्वतकांड में बीजेपी विधायक मदल विरुपक्षप्पा को गिरफ्तार कर लिया गया है। बीजेपी विधायक की गिरफ्तारी सोमवार को तुमकुरु में क्वयाथासंद्रा टोल प्लाजा के पास से की गई है।
Also Read: ‘मोदी मतलब भ्रष्टाचार’, बीजेपी नेत्री का ट्वीट हुआ वायरल, कांग्रेस ने घेरा तो अब दे रही सफाई
लोकायुक्त की टीम ने 2 मार्च को बीजेपी विधायक के बेटे को KSDL के ऑफिस में एक ठेकेदार से 40 लाख रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। आरोप है कि अपने पिता की ओर से वे यह रकम ले रहे थे। जिसके बाद विधायक के निवास में छापेमारी के दौरान 7 करोड़ से ज्यादा की नगदी रकम भी बरामद की गई थी। गिरफ्तारी से बचने के लिए विधायक ने कर्नाटक हाईकोर्ट में अग्रिम जमानत याचिका दाखिल की थी। पिछले सप्ताह मामले की सुनवाई पूरी होने के बाद न्यायालय ने अपना फैसला सुरक्षित रखा था।
Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका
विरुक्षप्पा कर्नाटक साबुन और डिटर्जेंट लिमिटेड (KSDL) के अध्यक्ष थे। बेटे की गिरफ्तारी के बाद विरुपक्षप्पा ने केएसडीएल के अध्यक्ष पद से इस्तीफा दे दिया था। विधायक पर KSDL में कच्चा माल आपूर्ति के मामले में 81 लाख रुपये रिश्वत मांगने का आरोप है।
इससे पहले हाई कोर्ट ने विरुपक्षप्पा को 5 लाख रुपये के निजी मुचलके पर अंतरिम अग्रिम जमानत दी थी, जिससे उन्हें गिरफ्तारी से संरक्षण मिला था। कर्नाटक में मई में विधानसभा चुनाव होना है। इससे पहले हुए इस ऱिश्वतकांड को लेकर कांग्रेस सत्तारुढ़ दल बीजेपी पर लगातार हमलावर थी। कांग्रेस नेता सिद्धारमैया ने पीएम मोदी पर तंज कसते हुए सवाल किया था कि क्या उन्होंने अपने ‘न खाऊंगा, न खाने दूंगा’ के नारे को ‘तुम खाओ, मुझे भी खिलाओ’ में बदल दिया है।
Also Read: Survey: छत्तीसगढ़ में आज चुनाव हुए तो किसकी सरकार? सर्वे में आए चौंकाने वाले नतीजे