• 24/09/2023

अजमेर शरीफ गए युवक के साथ कांड, दरगाह में खादिमों ने काट दिए मूंछ और बाल, 3 गिरफ्तार

अजमेर शरीफ गए युवक के साथ कांड, दरगाह में खादिमों ने काट दिए मूंछ और बाल, 3 गिरफ्तार

अजमेर की विश्व प्रसिद्ध ख्वाजा गरीब नवाज की दरगाह में जियारत के लिए गए युवक के साथ मारपीट करने का मामला सामने आया है। आरोपियों ने ना सिर्फ पीड़ित के साथ मारपीट की बल्कि उसके बाल और आधी मूंछ भी काट दी। मामले में पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। वहीं कुछ आरोपी फरार बताए जा रहे हैं।

मध्य प्रदेश के हमीदपुरा-बुरहानपुर के रहने वाले सरवर हुसैन अपने दो दोस्त आसिफ औऱ अनीश के साथ जियारत करने ख्वाज गरीब नवाज की दरगाह गए थे। सरवर हुसैन का आरोप है कि दरगाह के खादिमों ने उनसे पैसों की मांग की। पैसा नहीं देने पर वहां मौजूद 5-6 लोगों ने उन्हें पकड़ लिया और बाहर ले जाकर भी पैसे की डिमांड करने लगे। नहीं देने पर उन लोगों ने चोरी का आरोप लगाकर जमकर मारपीट की। यहां तक कि सिर के बाल काट दिए औऱ आधी मूंछ भी काट डाली।

सरवर का आरोप है कि आरोपियों ने जेब में रखे 5500 रुपये भी छीन लिए। मौके पर पहुंचे पुलिस कर्मियों ने आरोपियों के चंगुल से उसे छुड़ाया। इस मामल में पुलिस ने तीन आरोपियों रहमत अली, उसके दो साथियों मोहम्मद फैज सलमानी और कासिम शेख को गिरफ्तार कर लिया है। वहीं उनके बाकी के साथियों की तलाश जारी है।