- 15/11/2023
36 की मौत: बस 300 मीटर नीचे खाई में गिरी, 36 की मौत
जम्मू-कश्मीर के डोडा में यात्रियों से भरी एक बस 300 मीटर नीचे खाई में जा गिरी। इस दर्दनाक हादसे में बस में सवार 36 यात्रियों की मौत हो गई। वहीं हबादसे में घायल लोगों को इलाज के लिए जीएमसी अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
बताया जा रहा है कि बस जम्मू-कश्मीरे के किश्तवाड़ से जम्मू जा रही थी। पुलिस के मुताबिक तीन बसें एक साथ चल रही थी। एक दूसरे से आगे निकलने की होड़ की वजह से ही यह हादसा हुआ है। हादसे के जानकारी लगते ही पुलिसे के आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए और राहत एवं बचाव कार्य शुरु किए गए।
हादसे के बाद घायलों को किश्तवाड़ के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया। गंभीर रुप से घायल लोगों को हेलीकॉप्टर से डोडा के जीएमसी भेजा जा रहा है।
हादसे पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने दुख जताया है। एक्स पर उन्होंने लिखा, “जम्मू-कश्मीर के डोडा में हुई बस दुर्घटना दुखद है। उन परिवारों के प्रति मेरी संवेदनाएं जिन्होंने अपने प्रियजनों को खो दिया है। मैं प्रार्थना करता हूं कि घायल जल्द से जल्द ठीक हो जाएं।’प्रत्येक मृतक के परिजनों को पीएमएनआरएफ से 2 लाख रुपये दिए जाएंगे। घायलों को 50,000 रुपये दिए जाएंगे।”