• 15/11/2023

ट्रेन में आग: दरभंगा जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठी बोगियां

ट्रेन में आग: दरभंगा जा रही ट्रेन में लगी भीषण आग, धू-धू कर जल उठी बोगियां

Follow us on Google News

नई दिल्ली से दरभंगा जा रही नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की तीन बोगियों में भीषण आ लग गई। आग लगने की वजह से यात्रियों का पूरा सामान जलकर खाक हो गया।

घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास की है। बताया जा रहा है कि ट्रेन स्टेशन के पास से गुजर रही थी उसी दौरान स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के स्लीपर कोच से धुआं निकलते देखा। जिसके बाद स्टेशन मास्टर ने ट्रेन के ड्राइवर और गार्ड से वॉकी-टॉकी से बात कर ट्रेन को रुकवाया।

इसके साथ ही फायर ब्रिगेड को इसकी सूचना दी गई। ट्रेन रुकते ही यात्रियों को बोगी से उतरवाया गया। मौके पर पहुंची फायर ब्रिगेड ने आग पर काबू पाया।

 

भारतीय रेलवे में हादसों का सिलसिला थम नहीं रहा है. नई दिल्ली-दरभंगा (02570) एक्सप्रेस की बोगियों में भीषण आग लगने की खबर है. यह घटना इटावा से सराय भूपत रेलवे स्टेशन के पास हुई है. जानकारी के मुताबिक एक्सप्रेस की एक बोगी में भीषण आग लग गई. इससे बोगी पूरी तरह जलकर राख हो गई है. सूचना है कि ट्रेन में क्षमता से अधिक यात्री सवार थे. इस दौरान यात्रियों ने खुद की जान ट्रेन से कूद कर बचाई.

अब तक इस हादसे में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है. मौके से आई तस्वीर और वीडियो से अंदाजा लगाया जा सकता है कि हादसा कितना खतरनाक है. सीपीआरओ के मुताबिक, इटावा से पहले सराय भूपत स्टेशन से ट्रेन गुजरते समय स्टेशन मास्टर ने स्लीपर कोच मे धुंआ देखा था.

स्टेशन मास्टर ने वॉकी टॉकी से ट्रेन ड्राइवर और गार्ड को सूचना देकर ट्रेन रुकवाई और पावर ऑफ कराया गया. इसके बाद स्लीपर कोच में यात्रियों को उतार लिया गया. फायर ब्रिगेड की मदद से आग पर काबू पा लिया गया है और किसी तरह की कोई हानि नहीं हुई है. हालांकि पहले खबर थी कि हादसे में एक दर्जन लोग घायल हो गए हैं और लोगों ने ट्रेन से कूदकर अपनी जान बचाई.