- 16/11/2023
शमी के इस ‘क्राइम’ के लिए दिल्ली पुलिस ने मुंबई पुलिस से कहा- उन्हें गिरफ्तार मत करना


क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 के सेमीफाइनल मैच में भारत ने न्यूजीलैंड को 70 रनों से हराकर टूर्नामेंट के फाइऩल में प्रवेश किया। भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 4 विकेट पर 397 रन बनाए। वहीं भारत द्वारा दिए गए टारगेट का पीछा करते हुए न्यूजीलैंड की पूरी टीम 327 रन पर ही ऑल आउट हो गई। भारत की तरफ से तेजबाज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने 57 रन देकर 7 विकेट लिए।
इस शानदार प्रदर्शन की वजह से शमी की चारों तरफ तारीफ हो रही है और वे लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड में बने हुए हैं। इन सबके बीच दिल्ली पुलिस द्वारा मुंबई पुलिस को किया गया एक ट्वीट सोशल मीडिया में वायरल हो रहा है। मैच के बाद दिल्ली पुलिस ने चुटकी लेते हुए सोशल मीडिया अकाउंट एक्स पर लिखा, “मुंबई पुलिस हमें उम्मीद है कि आप लोग मोहम्मद शमी के जरिए आज किए गए हमले को लेकर उन्हें गिरफ्तार नहीं करेंगे।”
दिल्ली पुलिस को जवाब देते हुए मुंबई पुलिस ने लिखा, “दिल्ली पुलिस, आप अनगिनत लोगों के दिलों को चुराने के लिए धाराएं लगाना भूल गए हैं और साथ ही आपने सह-आरोपियों की लिस्ट भी नहीं दी है।” सह-आरोपियों से मुंबई पुलिस का तात्पर्य मैच के दूसरे हीरो श्रेयस अय्यर, विराट कोहली और शुभमन गिल की तरफ था। जिन्होंने मैच में शानदार पारियां खेली।
You missed pressing charges of stealing innumerable hearts @DelhiPolice and listing a couple of co-accused too😂
P.S.: Dear citizens, both the departments know the IPC thoroughly and trust you for a great sense of humour 😊 https://t.co/TDnqHuvTZj
— मुंबई पोलीस – Mumbai Police (@MumbaiPolice) November 15, 2023