- 23/02/2024
SEX Racket: BJP नेता होटल में चला रहा था सेक्स रैकेट, 2 नाबालिग सहित 6 लड़कियों का रेस्क्यू, 11आरोपी गिरफ्तार
पश्चिम बंगाल में देह व्यापार (SEX Racket) चलाने के आरोप में पुलिस ने एक बीजेपी नेता को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने बीजेपी नेता सब्यसाची घोष सहित 11 लोगों को गिरफ्तार किया है। वहीं 6 लड़कियों का मौके से रेस्क्यू किया है। अब तृणमूल कांग्रेस इस मामले को लेकर बीजेपी पर हमलावर हो गई है। टीएमसी ने कहा कि बीजेपी बेटियों को नहीं दलालों को बचा रही है।
हावड़ा के सांकराइल इलाके में एक होटल में सेक्स रैकेट (SEX Racket) का भांडाफोड़ करते हुए हावड़ा पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि गुरुवार को होटल में छापा मारा गया। छापे के बाद सब्यसाची घोष और उनके 10 सहयोगी को गिरफ्तार किया गया।
इसे भी पढ़ें: स्टील कारोबारियों पर GST का छापा, 7 करोड़ की टैक्स चोरी पकड़ा
बीजेपी नेता सब्यसाची पर आरोप है कि वह अपने सहयोगियों की मदद से उस होटल में लंबे समय से नाबालिग लड़कियों को लाकर देह व्यापार करा रहा था। पुलिस ने मौके से दो नाबालिगों सहित 4 लड़कियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने गिरफ्तार आरोपियों के खिलाफ मानव तस्करी अधिनियम और POCSO अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया है। गिरफ्तार आरोपियों को हावड़ा के पॉक्सो कोर्ट पेश किया गया। जहां कोर्ट ने होटल के मालिक सब्यसाची घोष और प्रबंधक को 7 दिनों की पुलिस हिरासत में भेज दिया।
इसे भी पढ़ें: ED Raid: पूर्व मंत्री के घर ईडी का छापा, करोड़ों के घोटाले से जुड़े मामले में कार्रवाई
तृणमूल कांग्रेस की तरफ से एक एक्स पोस्ट में कहा गया है, “बीजेपी नेता सब्यसाची घोष को नाबालिग लड़कियों का देह व्यापार रैकेट चलाते पकड़ा गया है। इसका संचालन हावड़ा के सांकराइल के होटल में किया जा रहा था। पुलिस ने 11 आरोपियों को गिरफ्तार किया है और 6 पीड़ितों को मौके से बचाया है।”
टीएमसी ने कहा, “ये है बीजेपी, जो बेटियों को नहीं बचा रही है बल्कि दलालों को बचा रही है।” फिलहाल इस मामले में अभी तक बीजेपी की ओर से कोई भी प्रतिक्रिया नहीं आई है।
इसे भी पढ़ें: CBI 2-3 दिन में अरविंद केजरीवाल को गिरफ्तार करेगी, AAP नेता सौरभ भारद्वाज का दावा