- 02/09/2025
गांधी परिवार के करीबी पवन खेड़ा के पास 2 इपिक आईडी, वोट चोरी पर BJP के निशाने पर कांग्रेस

बिहार विधानसभा चुनाव से पहले ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर कांग्रेस और भाजपा के बीच सियासी जंग तेज हो गई है। भाजपा आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय ने कांग्रेस प्रवक्ता पवन खेड़ा पर सनसनीखेज आरोप लगाते हुए दावा किया है कि उनके पास दिल्ली के दो अलग-अलग विधानसभा क्षेत्रों में दो सक्रिय वोटर आईडी कार्ड (EPIC नंबर) हैं। यह आरोप मंगलवार (2 सितंबर 2025) को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर मालवीय की एक पोस्ट के जरिए सामने आया, जिसमें उन्होंने पवन खेड़ा के दो वोटर आईडी की डिटेल्स साझा कीं और चुनाव आयोग से जांच की मांग की।
पवन खेड़ा पर दो वोटर आईडी का आरोप
मालवीय ने अपनी पोस्ट में दावा किया कि पवन खेड़ा के पास जंगपुरा और नई दिल्ली विधानसभा क्षेत्रों में दो सक्रिय वोटर आईडी हैं, जो क्रमशः पूर्वी दिल्ली और नई दिल्ली लोकसभा सीटों के अंतर्गत आते हैं। पहला EPIC नंबर XHC1992338 है, जो जंगपुरा विधानसभा के निजामुद्दीन पूर्व (भाग संख्या-28, क्रम संख्या-929) में दर्ज है। दूसरा EPIC नंबर SJE0755967 है, जो नई दिल्ली विधानसभा के काका नगर (भाग संख्या-78, क्रम संख्या-820) में दर्ज है। दोनों वोटर आईडी में पवन खेड़ा के पिता का नाम एच.एल. खेड़ा दर्ज है, जिससे मालवीय ने यह साबित करने की कोशिश की कि ये दोनों कार्ड एक ही व्यक्ति के हैं। मालवीय ने पवन खेड़ा का फोटो और मतदाता सूची के स्क्रीनशॉट भी साझा किए।
चुनाव आयोग से जांच की मांग
मालवीय ने आरोप लगाया कि पवन खेड़ा के पास दो वोटर आईडी होना चुनावी कानूनों का स्पष्ट उल्लंघन है। उन्होंने चुनाव आयोग से जांच की मांग करते हुए पूछा कि खेड़ा ने ये दो सक्रिय EPIC नंबर कैसे हासिल किए और क्या उन्होंने एक से अधिक बार मतदान किया। जन प्रतिनिधित्व अधिनियम, 1950 की धारा 17 के अनुसार, कोई भी व्यक्ति एक से अधिक निर्वाचन क्षेत्र में मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज नहीं करा सकता। दो वोटर आईडी रखने पर FIR, वित्तीय जुर्माना, या जेल की सजा तक हो सकती है।
कांग्रेस और राहुल गांधी पर निशाना
मालवीय ने अपने पोस्ट में कांग्रेस नेता राहुल गांधी पर भी तीखा हमला बोला, जो ‘वोट चोरी’ के मुद्दे पर संसद से सड़क तक आंदोलन कर रहे हैं। उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी यह बताना भूल गए कि उनकी मां सोनिया गांधी ने भारतीय नागरिकता हासिल करने से पहले ही मतदाता सूची में अपना नाम दर्ज करा लिया था। मालवीय ने कहा, “सच यह है कि कांग्रेस ही असली ‘वोट चोर’ है। वे दशकों से अवैध घुसपैठियों और गैर-भारतीयों को वैधता देकर जनादेश चुराती रही है। अब उन्हें डर है कि चुनाव आयोग की विशेष गहन समीक्षा (SIR) प्रक्रिया उनकी पोल खोल देगी।”
कांग्रेस पर मतदाताओं को गुमराह करने का आरोप
मालवीय ने पवन खेड़ा पर बिहार में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर मतदाताओं को गुमराह करने और भारत की मजबूत चुनावी प्रक्रिया को कमजोर करने का भी आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि कांग्रेस झूठे आरोपों और भ्रामक बयानबाजी के जरिए चुनाव आयोग को बदनाम कर रही है। मालवीय ने राहुल गांधी को ‘भारतीय लोकतंत्र के लिए खतरा’ करार देते हुए कहा कि उनकी ‘वोटर अधिकार यात्रा’ और ‘वोट चोरी’ के दावे निराधार हैं।
Rahul Gandhi screamed “Vote Chori” from the rooftops. But just like he forgot to mention that his mother, Sonia Gandhi, enlisted herself in India’s voter list even before becoming an Indian citizen, it has now emerged that Pawan Khera, Congress spokesperson—who never misses a… pic.twitter.com/IkGFlUhuWk
— Amit Malviya (@amitmalviya) September 2, 2025