- 08/09/2022
CG के नए जिलों के लिए पुलिस अधिक्षकों की हुई पदस्थापना, CM भूपेश बघेल शुक्रवार को करेंगे शुभारंभ
सीएम भूपेश बघेल 9 सितंबर को छत्तीसगढ़ के 2 नए जिलों का शुभारंभ करने जा रहे हैं. इसके साथ ही प्रदेश में जिलों की संख्या 33 हो जाएगी. 32वें जिले के रूप में मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर और 33वें जिले के रूप में सक्ती का उद्घाटन होगा. सीएम नए जिलों के शुभारंभ पर रोड-शो भी करेंगे.
वहीं नए जिलों के लिए पुलिस अधिक्षकों की पदस्थापना हो गई है. गृहविभाग ने इस संबंध में आदेश जारी कर दिए हैं. जारी आदेश के मुताबिक टीआर कोशिमा मनेंद्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर के पहले पुलिस अधीक्षक (SP) होंगे. जबकि सक्ती जिले के एमआर आहिरे पहले एसपी होंगे. गृहम विभाग के संयुक्त सचिव ने दोनों अधिकारियों के पदस्थापना को लेकर आदेश जारी कर दिया है.
बताया जा रहा है कि मुख्यमंत्री नवगठित जिलों में कलेक्टर और पुलिस अधीक्षक कार्यालय का उद्घाटन करेगें. नवगठित जिले के लिए करोड़ों रुपए के विकास कार्यों की सौगात भी देंगे.
बता दें कि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर कोरिया जिले से और जांजगीर-चांपा से अलग होकर सक्ती नये प्रशासनिक इकाई के रूप में उभरेंगे. जबकि मनेन्द्रगढ़-चिरमिरी-भरतपुर सरगुजा संभाग के अंतर्गत होगा.
गौरतलब है कि भूपेश बघेल ने पिछले हफ्ते ही सारंगढ़-बिलाईगढ़, मोहला-मानपुर-अंबागढ़ चौकी और खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिला की सौगात दी है.