- 15/09/2022
मनी लॉन्ड्रिंग मामले में EOW कार्यालय पहुंची नोरा फतेही, घंटों हो सकती है पूछताछ


कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर मनी लॉन्ड्रिंग मामले में अभिनेत्री व डांसर नोरा फ़तेही आर्थिक अपराध शाखा (EOW) कार्यालय पहुंची. नोरा फतेही से पहले पिंकी ईरानी EOW कार्यालय पहुंची हैं. यहां दोनों से 200 करोड़ रुपये की ठगी केस में पूछताछ होगी.
पूछताछ की अगली कड़ी में बृहस्पतिवार को पिंकी ईरानी से पूछताछ हो रही है. पिंकी ईरानी ने ही फिल्म अभिनेत्री नोरा फतेही और जैक्लिन फर्नांडिज को कॉनमैन सुकेश चंद्रशेखर से मिलवाया था.
बता दें कि इससे पहले जैकलीन फर्नांडिस सेआर्थिक अपराध शाखा में साढ़े 8 घंटे तक पूछताछ हुई. जैकलिन फर्नांडिस को ईओडब्ल्यू की तरफ से तीन बार नोटिस दिए गए थे, जिसके बाद बुधवार को वह सुबह लगभग 11:20 पर ईओडब्ल्यू के दफ्तर पहुंचीं. दिल्ली पुलिस में उनसे लगभग सौ सवाल किए थे.
गौरतलब है कि कि ये पूछताछ महाठग सुकेश चंद्रशेखर मामले से जुड़ा है. जिसने तिहाड़ जेल में रहते हुए लगभग 200 करोड़ रुपये की ठगी/जबरन वसूली की. इस दौरान उसने जैकलीन फर्नांडिस और नोरा फतेही को महंगे-महंगे गिफ्ट भी दिए.
इसे भी पढ़ें: सब-इंस्पेक्टर ने बंद कमरे में फांसी लगाकर की आत्महत्या, SP ने दिए जांच के आदेश
इसे भी पढ़ें: बड़ा हादसा: ट्रक और ट्रैक्टर-ट्रॉली की जोरदार भिड़ंत, एक ही परिवार के 4 लोगों की मौत, 35 घायल
इसे भी पढ़ें: बीमार मां की बेटे ने की बेरहमी से हत्या, पहले पीटा और जब बचने के लिए भागी तो दौड़ाकर पत्थर से कुचला
भरोसेमंद खबरों के लिए हमारे वाट्सअप ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें और सीधे जुडें