- 23/09/2022
NIA के छापे के खिलाफ PFI ने किया बंद का आह्वान, कई जगह कार्यकर्ताओं ने की तोड़फोड़
NIA की छापेमारी के खिलाफ अपना कड़ा विरोध जताते हुए पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) ने केरल में आज एक दिवसीय राज्यव्यापी हड़ताल का आह्वान किया है. पीएफआई के कार्यकर्ताओं ने NIA की अगुवाई में कई एजेंसियों द्वारा अपने कार्यालयों, नेताओं के घरों और अन्य परिसर में छापेमारी के विरोध में गुरुवार को केरल भर में विरोध प्रदर्शन का आयोजन किया.
कोच्चि में भी PFI ने NIA की छापेमारी के खिलाफ बंद का आह्वान किया. यहां प्रदर्शनकारियों ने अलुवा के पास एक KSRTC बस के साथ तोड़फोड़ की. कन्नूर में हड़ताल के दौरान दुकानें बंद दिखीं. वहीं तिरुवनंतपुरम में PFI बंद का समर्थन कर रहे लोगों ने एक ऑटो-रिक्शा और एक कार को कथित रूप से क्षतिग्रस्त कर दिया.
गौरतलब है कि पॉपुलर फ्रंट ऑफ इंडिया (PFI) के खिलाफ गुरुवार को 15 राज्यों में NIA की छापेमारी हुई. इसमें करीब 150 ठिकानों पर छापे मारे गए, जिसमें 106 से ज्यादा गिरफ्तारियां हुई हैं. NIA के करीब 200 अफसरों ने पीएफआई से जुड़े ठिकानों पर छापे मारे. केरल से लेकर दिल्ली, यूपी तक एक्शन हुआ. इसमें PFI का राष्ट्रीय अध्यक्ष ओ एम ए सलाम केरल से गिरफ्तार किया गया. वहीं दिल्ली PFI प्रमुख परवेज अहमद को भी अरेस्ट किया गया.
इसे भी पढ़ें: स्वच्छ भारत मिशन में फिर छत्तीसगढ़ का बजा डंका, मिलेंगे 4 राष्ट्रीय पुरस्कार
इसे भी पढ़ें: मधुमक्खियों ने बुजुर्ग महिला पर किया हमला, तड़प-तड़प कर तोड़ा दम
इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के इस जिले में डायरिया का कहर, एक ही गांव के 100 लोग हुए बीमार
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर : छत्तीसगढ़ में 5 साल की बच्ची के साथ गैंगरेप और अप्राकृतिक कृत्य, घिनौनी वारदात का वीडियो बनाकर किया वायरल