- 30/07/2022
अचानक ढहा निर्माणाधीन मकान, मलबे में दबे 7 बच्चे, दो की मौत


द तथ्य डेस्क। आज दोपहर एक निर्माणाधीन मकान के अचानक ढह जाने के चलते मलबे की चपेट में आकर 7 मासूम दब गए। हादसे में दो मासूमों की मौत हो गई, वहीं पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। घायल बच्चों को अस्पताल में भर्ती कराया गया हैं, जहां उनकी हालत नाजुक बनी हुई है।
इसे भी पढ़ें : नकाबपोशों ने युवक को सरेआम उतारा मौत के घाट, इलाके में तनाव
बताया गया कि आज दोपहर बारिश हो रही थी, इसी दौरान एक निर्माणाधीन मकान की छत और दीवार अचानक भरभरा कर गिर गई। इस निर्माणाधीन मकान के पास ही स्कूल है, बच्चे स्कूल से निकलकर वापस लौट रहे थे। मलबे में दबने से दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई वहीं पांच अन्य बुरी तरह से घायल हो गए। हादसा उत्तर प्रदेश के अलीगढ़ जिले के हुसैनपुर-शहजादपुर थाना दांदो का है। निर्माणाधीन मकान के ढहने से उठी आवाज सुनकर आसपास के लोग भी सकते में आ गए। तत्काल मलबा हटाने का काम शुरू हुआ और दो बच्चों को बाहर निकाला गया, जिनकी सांसे थम चुकी थी।
इसे भी पढ़ें : कार में 14 साल की बच्ची से गैंगरेप, सड़क पर छोड़कर भागे 7 आरोपी
इसी बीच मौके पर आई पुलिस ने ग्रामीणों और जेसीबी की सहायता से मलबा हटवाया और पांच अन्य बच्चों को बाहर निकाला जो बुरी तरह से जख्मी हो गए थे। पुलिस ने घायल बच्चों को तत्काल एंबुलेंस से सीएचसी छर्रा अस्पताल भिजवाकर भर्ती करवाया जहां उनकी हालत गंभीर बनी हुई है। घटना के संबंध में बताया गया कि हादसे के दौरान बारिश हो रही थी। आशंका जताई जा रही है कि निर्माणाधीन मकान की छत पर पानी के जमाव के कारण ही दीवारों पर प्रेशर बढ़ा होगा और अत्यधिक वजन के कारण निर्माणाधीन मकान ढह गया। बहरहाल इस हादसे के बाद से ही पूरे इलाके में शोक व्याप्त हो गया है। हादसे में मृत बच्चों के परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है।
इसे भी पढ़ें : उद्धव को एक और करारी शिकस्त, ठाकरे परिवार का ये सदस्य शिंदे गुट में शामिल