• 30/07/2022

उद्धव को एक और करारी शिकस्त, ठाकरे परिवार का ये सदस्य शिंदे गुट में शामिल

उद्धव को एक और करारी शिकस्त, ठाकरे परिवार का ये सदस्य शिंदे गुट में शामिल

Follow us on Google News

महाराष्ट्र के सियासी संग्राम में उद्धव ठाकरे लगातार मात खाते जा रहे हैं। उद्धव को एकनाथ शिंदे एक के बाद एक करारी शिकस्त दे रहे हैं। आलम यह है कि उद्धव किसी एक झटके से ठीक से उबर भी नहीं पाते कि शिंदे उन्हें नया झटका दे देते हैं। अबकी बार उद्धव को यह शिकस्त अपने परिवार के भीतर से ही मिली है। ठाकरे परिवार का एक सदस्य शिंदे गुट में शामिल हो गया। हम बात कर रहे हैं उद्धव ठाकरे के भतीजे निहार ठाकरे की। निहार ठाकरे ने मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे से मुलाकात कर अपना समर्थन दिया है।

निहार ठाकरे पेशे से मुंबई में वकील हैं, साथ ही साथ वे रणनीतिक कानूनी सलाहकार भी हैं। उन्होंने मुंबई के गवर्नमेंट लॉ कॉलेज से एलएलबी किया है। इसके साथ ही उन्होंने लंदन स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से इंटरनेशनल कमर्शियल लिटिगेशन का भी कोर्स किया है। निहार ठाकरे शिवसेना के संस्थापक बाला साहेब ठाकरे के बड़े बेटे बिन्दु माधव ठाकरे के बेटे हैं। बिन्दु माधव ठाकरे का एक कार दुर्घटना में साल 1996 में निधन हो गया था।

इसे भी पढ़ें : चूहों ने मेडिकल कॉलेज में मचाया आतंक, मरीजों को चढ़ रहे ग्लूकोज तक गटक रहे, प्रबंधन ने निकाला मारने का कॉन्ट्रेक्ट

निहार ठाकरे अभी तक राजनीति से दूरी बनाकर रखे हुए थे। लेकिन माना जा रहा है कि शिंदे गुट में शामिल होने के साथ ही उन्होंने अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत कर दी है। मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने इस मुलाकात की फोटो अपने ट्विटर अकाउंट पर शेयर की है। इसके साथ ही मुख्यमंत्री कार्यालय से जारी बयान में कहा गया कि निहार ठाकरे इस मुलाकात के बाद अपने राजनीतिक सफर की शुरुआत मुख्यमंत्री के नेतृत्व में करेंगे।

इसे भी पढ़ें : आजीवन कारावास की सजा काट रहा बच्चों का किडनैपर सेंट्रल जेल से फरार