• 22/11/2022

Alert : यहां सुनामी आने की चेतावनी जारी, लद्दाख में लगे भूकंप के झटके

Alert : यहां सुनामी आने की चेतावनी जारी, लद्दाख में लगे भूकंप के झटके

Follow us on Google News

इंडोनेशिया में तबाही मचाने के बाद अब भारत के लद्दाख में और सोलोमन द्वीप के पास भी शक्तिशाली भूकंप आने की खबर है। लद्दाख में आए भूकंप की तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 4.3 और सोलोमन द्वीप में 7.3 आंकी गई है। अब इसके बाद सोलोमन द्वीप में सुनामी आने की चेतावनी दी गई है। चेतावनी दी गई है कि सुनामी के दौरान यहां ऊंची-ऊंची खतरनाक लहरें उठ सकती है। हालांकि इससे बड़े खतरे की आशंका नहीं जताई जा रही है।

सोलोमन द्वीप समूह में मंगलवार सुबह भूकंप आया। प्रधानमंत्री कार्यालय द्वारा जारी एडवायजरी में यहां के लोगों को ऊंचे स्थानों पर जाने की सलाह दी गई है। यहां किसी बड़े नुकसान की अभी तक कोई जानकारी नहीं आई है। वहीं राजधानी होनियारा में कई इलाकों की बिजली कट गई और रेडियो प्रसारण बाधित होने की खबर है।

इसे भी पढ़ें : Job News: नौकरी की तलाश कर रहे युवाओं के लिए सुनहरा मौका, 48 हजार से शुरू होगी सैलरी, जल्द करें आवेदन

इंडोनेशिया में 162 की मौत, सैकड़ों लापता

आपको बता दें इससे पहले कल इंडोनेशिया की राजधानी जकार्ता में शक्तिशाली भूकंप आया था। जिसकी तीव्रता रिक्टर पैमाने पर 5.4 मापी गई थी। भूकंप ने यहां भारी तबाही मचाई है। यहां अब तक 162 लोगों की मौत हो गई वहीं 700 से ज्यादा लोग घायल हुए। जबकि बड़ी संख्या में लोग अब भी लापता बताए जा रहे हैं। भूकंप से दर्जनों बिल्डिंगे क्षतिग्रस्त हो गई। WCG एजेंसी के मुताबिक यहां भूकंप आने के बाद 25 से ज्यादा झटके और महसूस किए गए।

इसे भी पढ़ें : Weather Update Today: पहाड़ी इलाकों में भारी बर्फबारी से लुढ़का पारा, छत्तीसगढ़ समेत इन राज्यों में इस साल ज्यादा पड़ेगी ठंड

इसे भी पढ़ें : श्रद्धा हत्याकांड मामले में आफताब की हुई पेशी, कोर्ट ने आरोपी की 4 दिन बढ़ाई कस्टडी, आज होगा ये टेस्ट 

इसे भी पढ़ें : दिसंबर का महीना इन 5 राशियों के लिए है खास, बरसेगा पैसा, बनेंगे बिगड़े काम, तरक्की और खुशियों की मिलेगी सौगात