• 19/11/2022

Live-in-Relationship की अनोखी प्रेम कहानी: 30 साल लिव-इन के बाद 67 की उम्र में जोड़े ने की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे 4 गांव के लोग

Live-in-Relationship की अनोखी प्रेम कहानी: 30 साल लिव-इन के बाद 67 की उम्र में जोड़े ने की शादी, आशीर्वाद देने पहुंचे 4 गांव के लोग

Follow us on Google News

मोहब्बत कभी जाति-धर्म, ऊंच-नीच नहीं देखता है और न ही किसी बंधन का मोहताज होता है. इसका एक बेमिशाल उदाहरण छत्तीसगढ़ के आदिवासी जिला जशपुर से सामने आया है. जहां एक तरफ लिव-इन में रहने के दौरान आफताब द्वारा की गई श्रद्धा की हत्या की घटना ने लोगों झकझोकर दिया है. वहीं दूसरी तरफ इस प्रेम की कहानी ने सबका ध्यान अपनी ओर खींच लिया है.

दरअसल आदिवासी जिला जशपुर के एक छोटे से गांव में बीते 30 सालों से एक शख्स अपनी प्रेमिका के साथ लिव-इन रिलेशनशिप में रह रहे थे. लेकिन अब 67 की उम्र में जाकर आदिवासी दंपति ने बकायदा रश्मो-रिवाज के साथ शादी की.

इसे भी पढ़ें: राजधानी में पत्नी के रिश्तेदार को पति ने चाकू मारकर उतारा मौत के घाट, हत्या की गुत्थी सुलझाने में जुटी पुलिस

इतना ही नहीं, दोनों की शादी ग्राम पंचायत के सहयोग से कराई गई. इतना ही नहीं, माता-पिता की शादी में उनके बच्चे भी शरीक हुए. इस वैवाहिक कार्यक्रम में पूरे पंचायत के लोग शामिल हुए और वर-वधू को आशीर्वाद दिया.

इस शादी समारोह का आयोजन ग्राम पंचायत की ओर से किया गया. जिसमें BDC शब्बीर अंसारी ने वर-वधु को आशीर्वाद देकर कन्यादान किया. शादी मनोरा विकासखंड के सरडीह गांव में हुई.

इसे भी पढ़ें: कॉलेज में रैगिंग : नाबालिग छात्रा का जबरन कराया KISS, 2 नाबालिग सहित 5 छात्र गिरफ्तार, 12 कॉलेज से निष्कासित

मंगलवार को मंडप सजाया गया. जहां 30 साल और एक 4 साल से लिव-इन में रहे आदिवासी जोड़े को परिणय सूत्र में बांधा गया. इन्हे 4 गांव के ग्रामीण आशीर्वाद देने पहुंचे.

बता दें कि मोतीलाल और केशमईत दोनों में प्रेम संबंध था. इसके बाद दोनों एक साथ रहने लगे. करीब 30 साल बिना शादी के साथ रहे. इस बीच एक बेटी भी हो गई. वह अब 12 साल की है और छठवीं कक्षा में पढ़ती है. बताया जा रहा है कि मोतीलाल की उम्र 67 साल और केशमईत की उम्र 52 साल है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING: नहीं रहीं सदाबहार अभिनेत्री तबस्सुम, 78 साल की उम्र में कार्डियक अरेस्ट से हुआ निधन