• 02/08/2022

ASIA CUP 2022 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाक

ASIA CUP 2022 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाक

Follow us on Google News

एशिया कप (ASIA CUP 2022) का शेड्यूल जारी हो गया है। टूर्नामेंट 27 अगस्त से शुरू होगा और फाइनल 11 सितंबर को खेला जाएगा। एशिया कप का आयोजना संयुक्त अरब अमीरात में होगा। टूर्नामेंट में भारत और पाकिस्तान को एक ही ग्रुप में रखा गया है। ग्रुप ए में भारत पाक के अलावा एक और क्वालीफाई करने वाली टीम होगी। वहीं ग्रुप बी में श्रीलंका, बंग्लादेश और अफगानिस्तान को रखा गया है।

ASIA CUP 2022 का शेड्यूल BCCI सचिव जय शाह ने अपने ट्विटर एकाउंट पर किया है। उन्होंने लिखा, “आखिरकार इंतजार खत्म हुआ क्योंकि एशियाई वर्चस्व के लिए 27 अगस्त से मुकाबले शुरू हो रहे हैं। 11 सितंर को फाइनल मैच खेला जाएगा। एशिया कप का यह 15वां संस्करण टी20 वर्ल्ड कप से पहले अहम तैयारी का काम करेगा।”

टूर्नामेंट का बहुप्रतिक्षित मैच भारत और पाकिस्तान के बीच 28 अगस्त को शाम 6 बजे शुरू होगा। भारत का दूसरा मैच 31 अगस्त को होगा। 27 अगस्त से 11 सितंबर तक इस टूर्नामेंट में कुल 13 मैच खेले जाएंगे।

आपको बता दें एशिया कप 2022 श्रीलंका में होना था लेकिन वहां के खराब हालातों की वजह से मेजबानी श्रीलंका से छीन ली गई है और मैच को यूएई शिफ्ट कर दिया गया है।

इसे भी पढ़ें : अलकायदा ने लिया अल-जवाहिरी की मौत का बदला, हेलीकॉप्टर को मार गिराया

इसे भी पढ़ें : BREAKING : ED की बड़ी कार्रवाई, नेशनल हेराल्ड के दफ्तर पर मारा छापा

इसे भी पढ़ें : BIG BREAKING : हाईकोर्ट के सभी सरकारी वकील बर्खास्त

इसे भी पढ़ें : अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया