• 02/08/2022

इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 56 संक्रमित, मचा हड़कंप

इस स्कूल में फूटा कोरोना बम, एक साथ मिले 56 संक्रमित, मचा हड़कंप

Follow us on Google News

महासमुंद के सरायपाली केन्द्रीय जवाहर नवोदय विद्यालय में कोरोना बम फूटा है। स्कूल में एक साथ कोरोना के 56 केस मिलने के बाद हड़कंप मच गया है। सोमवार को 20 से अधिक संक्रमित इसी स्कूल से मिले थे। इतनी बड़ी संख्या में कोरोना संक्रमित मिलने के बाद स्कूल परिसर में ही आइसोलेशन वार्ड बना दिया गया है।

बताया जा रहा है कि कुछ दिन पहले स्कूल के कुछ बच्चे संक्रमित पाए गए थे। जिसके बाद प्रबंधन ने सोमवार को सभी का कोरोना टेस्ट कराया था। विद्यालय में 273 छात्रों सहित 273 लोगों की जांच की गई। जिसमें 2 स्टाफ के साथ ही 54 बच्चे कोरोना संक्रमित पाए गए।

स्कूल में ही आइसोलेशन वार्ड तैयार किया गया है, जहां सभी संक्रमितों का इलाज किया जा रहा है। सभी छात्रों का स्वास्थ्य स्थिर बताया जा रहा है। इनमें से एक स्टूडेंट को रेफर किया गया है। बताया जा रहा है कि छात्र अस्थमा का मरीज है। इस वजह से ऐहतियातन उसे अस्पताल रेफर किया गया है।

इसे भी पढ़ें : ASIA CUP 2022 का शेड्यूल जारी, इस तारीख को भिड़ेंगे भारत-पाक

इसे भी पढ़ें : अलकायदा ने लिया अल-जवाहिरी की मौत का बदला, हेलीकॉप्टर को मार गिराया

इसे भी पढ़ें : अलकायदा चीफ अल-जवाहिरी को अमेरिका ने ड्रोन स्ट्राइक में मार गिराया