- 27/10/2023
अरबपति प्रत्याशी: प्राइवेट जेट विमान के हैं मालिक, बीजेपी ने दी है टिकट, जानें सबसे अमीर प्रत्याशी के बारे में
वोट डालने से पहले मतदाताओं में प्रत्याशियों के बारे में जानने की उत्सुकता रहती है। चुनाव आयोग द्वारा नामांकन पत्र के साथ ‘हलफनामा’ की अनिवार्यता के बाद से प्रत्याशियों के संबंध में जानकारी आसान हो गई है। हलफनामे में प्रत्याशी को अपने और अपने परिवार की संपत्तियों के अलावा आपराधिक प्रकरणों की भी जानकारी देनी होती है। बीजेपी ने विधानसभा चुनाव में एक ऐसे भी प्रत्याशी को उतारा है जिनके पास खुद का निजी जेट विमान है। यही नहीं उनके और उनकी पत्नी के पास 200 करोड़ से ज्यादा की चल-अचल संपत्तियां भी है।
मध्य प्रदेश के कटनी जिले की विजयराघवगढ़ सीट से बीजेपी ने एक बार फिर विधायक संजय सत्येन्द्र पाठक को टिकट दिया है। इस बार भी मध्य प्रदेश में विधानसभा चुनाव लड़ रहे उम्मीदवारों में संजय पाठक के सबसे रईस प्रत्याशी होने का अनुमान है। संजय पाठक ने अपना नामांकन दाखिल कर दिया है, इसके साथ ही उन्होंने जो हलफनामा दायर किया है उसमें उन्होंने अपनी संपत्तियों के साथ ही आपराधिक मामलों की भी जानकारी दी है।
बीजेपी प्रत्याशी संजय पाठक आयरन और मार्बल की कई माइंस के साथ ही एक हवाई जहाज के भी मालिक हैं। बीजेपी प्रत्याशी और उनकी पत्नी के पास 201 करोड़ 61 लाख 64 हजार 452 रुपये की चल अचल संपत्ति है। इसके साथ ही उनके ऊपर 11 करोड़ 78 लाख और पत्नी निधि पाठक पर 7 करोड़ 66 लाख का कर्ज है। हालांकि साल 2018 में उन्होंने 226 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति घोषित की थी।
आपराधिक मामले भी दर्ज
हलफनामा में संजय पाठक ने अपने खिलाफ दर्ज आपराधिक मामलों की भी जानकारी दी है। उनके खिलाफ गाली गलौच, मारपीट और जान से मारने की धमकी देने के मामले में आईपीसी की धारा 294, 232, 365, 366 और 506 पार्ट 2 दर्ज है। रवि गुप्ता नाम के एक शख्स की शिकायत पर कटनी की जिला अदालत ने संजय पाठक के खिलाफ 4 सितंबर 2023 को केस दर्ज करके एमपी-एमएलए विशेष न्यायायल ग्वालियर में ट्रांसफर करने का आदेश दिया था। हालांकि इस मामले में मध्य प्रदेश की हाईकोर्ट ने किसी भी तरह की कार्रवाई पर रोक लगा दी है।
संजय पाठक की गिनती शिवराज सिंह चौहान के करीबी विधायकों में से होती है। इनके पिता सत्येन्द्र पाठक दिग्विजय सिंह के मंत्रीमंडल में खनिज मंत्री थे। संजय पाठक भी शिवराज सिंह चौहान के पिछले कार्यकाल में मंत्री थे।
संजय पाठक के पास कुल संपत्ति
चल संपत्ति -74 करोड़ 16 लाख 66 हजार 326 रुपये
अचल संपत्ति- 60 करोड़ 46 लाख 16 हजार 574 रुपये
नगद- 20 लाख 23 हजार 781 रुपये
लोन- 11 करोड़ 78 लाख 19 हजार 153 रुपये
पत्नी निधि पाठक के पास कुल संपत्ति
चल संपत्ति- 44 करोड़ 97 लाख 39 हजार 27 रुपये
अचल संपत्ति- 62 करोड़ 49 लाख 7 हजार 625 रुपये
नगद- 36 लाख 76 हजार 808 रुपये
लोन- 7 करोड़ 66 लाख 63 हजार 612 रुपये