• 20/09/2022

ईसाई धर्मांतरण करने वाले ग्रामीणों पर हमला, घरों को भी तोड़ा गया

ईसाई धर्मांतरण करने वाले ग्रामीणों पर हमला, घरों को भी तोड़ा गया

Follow us on Google News

कांकेर जिले के अन्तागढ़ में ईसाई धर्मान्तरण को लेकर 4 आदिवासियों के घरों में तोड़फोड़ का मामला सामने आया है. समाज के कुछ लोगों पर आरोप है कि ईसाई धर्म अपनाने वाले 4 ग्रामीणों के घरों में तोड़फोड़ की है. फिलहाल पुलिस मामले को संज्ञान में लेकर जांच में जुट गई है.

पूरा मामला अंतागढ़ थाना क्षेत्र के मासबरस गांव का है. यहां धर्मांतरण कराने का आरोप लगा कर चार घरों को असामाजिक तत्वों ने तोड़ दिया है.

आदिवासी समाज के लोगों ने आरोप लगाया है कि लालच देकर धर्मांतरण कराया जा रहा है, जिसे आदिवासी समाज स्वीकार नहीं करेगा. घटना की सूचना मिलते ही अंतागढ़ पुलिस मौके पर पहुंची और इस मामले की पूरी जांच की जा रही है.

गौरतलब है कि क्षेत्र में लंबे समय से ईसाई मिशनरियों द्वारा गरीब आदिवासियों को पैसा का लालच देकर धर्मांतरण कराने का आरोप लगातार लगता रहा है. जिसका कई बार विभिन्न हिंदू संगठनों ने समय-समय पर विरोध भी किया है.

इसे भी पढ़ें: BREAKING : 1 नवंबर से ही होगी धान खरीदी, CM भूपेश ने किया ऐलान

इसे भी पढ़ें: BPCL के ट्रांसपोर्टरों ने किया हड़ताल का ऐलान, पेट्रोल-डीजल की हो सकती है किल्लत

इसे भी पढ़ें: ज्वाइंट ऑपरेशन में पुलिस जवानों को मिली बड़ी कामयाबी, बूढ़ा पहाड़ छोड़कर भागे नक्सली