• 28/03/2023

धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को सुनाएंगे रामकथा, यहां से मिला है आमंत्रण, बोले- 4-5 साल जिंदा रहा तो..

धीरेंद्र शास्त्री मुसलमानों को सुनाएंगे रामकथा, यहां से मिला है आमंत्रण, बोले- 4-5 साल जिंदा रहा तो..

बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री अपने बयानों को लेकर लगातार सुर्खियों में बने हुए हैं। देश भर में घूम-घूम कर रामकथा सुनाने वाले धीरेंद्र शास्त्री को अब मुसलमानों ने राम कथा सुनाने के लिए आमंत्रित किया है। इसकी जानकारी खुद धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री ने दी है। उन्होंने कहा कि उन्हें मुसलमानों ने रामकथा के लिए आमंत्रित किया है, जिसे उन्होंने स्वीकार कर लिया है। शास्त्री ने कहा कि अगर वे 4-5 साल जिंदा रहे तो दूसरे धर्म के लोग भी हरि-हरि करेंगे।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

शास्त्री इस वक्त जबलपुर में हैं। उन्होंने यहां कथा के दौरान कहा कि कटनी के उनके मुस्लिम भक्त तनवीर खान ने रामकथा सुनने की इच्छा जाहिर की थी। उन्होंने कहा, “इतिहास में पहली बार ऐसा होगा, हमारे प्रिय भक्त और शिष्य मुस्लिम समाज के तनवीर खान जी कटनी में पूरा मुसलमान समाज तीन दिन की हमारी कथा कराएंगे। उन्हें सब तानू कहते हैं, आया भी है। ये वहां के मुस्लिम समाज के अध्यक्ष भी हैं। इन्होंने कहा कि गुरुजी हमारी भी इच्छा है कि कथा हो जाए। तो मैंने कहा कि इसमें क्या बुराई है। तुम पूरे समाज को बुलाओ। सब टोपी वालों को बुलाओ, सबको एक होने दो। क्या दिक्कत है रामकथा में।”

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका 

शास्त्री ने आगे कहा कि हम भारत में चाहते हैं कि पूजा के नाम पर, दरबार के नाम पर, धामों के नाम पर, भगवान के नाम पर जो धंधा चलता है, उसे नहीं चलने देंगे। यह हमारा भरोसा है। तुम चिंता मत करो सिर्फ 4-5 साल का टाइम दो, हम जिंदा रहे तो दूसरे धर्म वाले भी हरि-हरि बोलेंगे। कह दिया हमने साथ हरि-हरि बोलेंगे। हम बुलवाकर रहेंगे।

Also Read: ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई

Also Read: TI गिरफ्तार: गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने वाला नशेड़ी इंस्पेक्टर गिरफ्तार