• 28/03/2023

TI गिरफ्तार: गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने वाला नशेड़ी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

TI गिरफ्तार: गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर मारपीट करने वाला नशेड़ी इंस्पेक्टर गिरफ्तार

Follow us on Google News

राजधानी रायपुर के आदिवासी गर्ल्स हॉस्ट में शराब के नशे में मारपीट करने वाले यातायात निरीक्षक (TI)को निलंबित करने के बाद अब गिरफ्तार कर लिया गया है। मामले का वीडियो आने के बाद टीआई राकेश चौबे को एसएसपी प्रशांत अग्रवाल ने निलंबित कर दिया था। मामले में पीड़िता की गवाही के बाद पुलिस ने आरोपी टीआई के खिलाफ धमकी, मारपीट और एससी-एसटी एक्ट के तहत एफआईआर दर्ज गिरफ्तार किया।

Also Read: ED Raid in Chhattisgarh: विधायक, बड़े उद्योगपति सहित कई रसूखदारों के यहां ईडी की दबिश, राजधानी रायपुर सहित कई शहरों में कार्रवाई

देवेन्द्र नगर में संचालित गर्ल्स हॉस्टर की संचालिका ने TI राकेश चौबे के खिलाफ एसएसपी से लेकर डीजीपी तक शिकायत की थी। शिकायत में महिला ने लिखा था कि नशे में धुत्त राकेश चौबे हॉस्टल में जबरदस्ती दाखिल हो गया। वहां मौजूद आदिवासी महिला स्टाफ के साथ उसने गाली-गलौच करते हुए मारपीट की।  शिकायत के मुताबिक आरोपी टीआई ने महिला से कहा था कि उसे उसके (TI ) साथ सोना पड़ेगा और जब वह बोलेगा तब अफसरों का बिस्तर गरम करने भी जाना होगा।

Also Read: DA के बाद कर्मचारियों के लिए फिर आई बड़ी खुशखबरी, अब HRA में होने जा रहा है इजाफा, जाने कब और कितना बढ़ेगा

महिला का आरोप था कि आरोपी टीआई ने उसके बच्चों का भी अपहरण करने की धमकी दी थी।  महिला ने इस पूरी घटना की सीसीटीवी रिकॉर्डिंग पुलिस को सौंपी।

Also Read: आदमखोर घायल बाघ का सफल रेस्क्यू, 2 युवकों की ले चुका है जान, कुमकी हाथी और जेसीबी की लेनी पड़ी मदद

Also Read: कर्मचारियों के 18 महीने के बकाया DA पर हुआ फैसला, जानें खुशखबरी मिली या झटका 

Also Read: Video: नशेड़ी इंस्पेक्टर ने गर्ल्स हॉस्टल में की मारपीट, कहा- मेरे साथ सोना पड़ेगा, अधिकारियों के पास भी बिस्तर गरम करने जाना होगा