- 24/09/2022
आयुष्मान योजना में बड़े फर्जीवाड़े का खुलासा, अस्पताल ने मरीज को भर्ती किए बिना ही बना दिया बिल
छत्तीसगढ़ की न्यायधानी बिलासपुर में एक बड़ा भ्रष्टाचार उजागर हुआ है. यहां प्राइवेट अस्पताल में आयुष्मान भारत योजना में बड़ा गड़बड़झाला हुआ है. कई अस्पतालों में मरीज को भर्ती किए बिना ही बिल बनाने का मामला सामने आया है. फिलहाल मामले में श्रीराम अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जवाब मांगा है.
दरअसल, इन दिनों नर्सिंग होम एक्ट के नोडल अधिकारी डॉ. मनीष श्रीवास्तव ने आयुष्मान भारत योजना की टीम के साथ प्राइवेट अस्पतालों का निरीक्षण कर रहे हैं.
इसी क्रम में शुक्रवार को टीम तेलीपारा स्थित श्रीराम हॉस्पिटल पहुंची. जहां टीम इलाज कराने पहुंचे मरीजों से पूछताछ और आयुष्मान कार्ड से संबंधित दस्तावेजों को चेक किया. इस दौरान टीम को कई तरह की गड़बड़ियां मिली.
बता दें कि टीम ने इसकी जानकारी सीएमएचओ डॉ. अनिल श्रीवास्तव को दी. सीएमएचओ के निर्देश पर श्रीराम अस्पताल प्रबंधन को नोटिस जारी कर जानकारी मांगी गई है.
स्वास्थ्य विभाग को मिल रही शिकायत में यह बात सामने आई है कि कई अस्पताल आयुष्मान भारत से उपचार के नाम पर धांधली कर रहे हैं. ऐसे में आने वाले समय में अन्य अस्पतालों को भी जांच के दायरे में लिया जाएगा.
इसे भी पढ़ें: अब हर शनिवार स्कूलों में छत्तीसगढ़ी भाषा में होगी पढ़ाई, शिक्षा विभाग ने बनाई रणनीति
इसे भी पढ़ें: जिंदा मानकर डेढ़ साल से लाश के साथ सो रहा था परिवार, हैरान कर देने वाला हुआ खुलासा
इसे भी पढ़ें: गहलोत बनेंगे कांग्रेस अध्यक्ष और पायलट के सिर CM का ताज! छत्तीसगढ़ में सिंहदेव…
इसे भी पढ़ें: मंत्री अमरजीत भगत ने विपक्ष पर साधा निशाना, कहा- BJP ने की है आदिवासियों की बेइज्जती