• 20/07/2022

मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- “दलित समाज से हूं, इसलिए मेरी सुनी नहीं जाती”

मंत्री ने दिया इस्तीफा, कहा- “दलित समाज से हूं, इसलिए मेरी सुनी नहीं जाती”

Follow us on Google News

“मैं दलित समाज से हूं, इसलिए मेरी बात नहीं सुनी जाती। मेरी अनदेखी की जाती है। नमामि गंगा और हर घर जल योजना में नियमों की अनदेखी हो रही है। ट्रांसफ़र पोस्टिंग में भ्रष्टाचार हो रहा है। मेरा मंत्री के तौर पर कोई अस्तित्व नहीं है। मेरे लिए राज्यमंत्री के तौर पर काम करना दलित समाज के लिए बेकार है। न मुझे बैठक में बुलाया जाता है न ही मुझे मेरे मंत्रालय में हो रहे कार्यों के बारे में बताया जाता है। राज्यमंत्री के अधिकार के तौर पर सिर्फ गाड़ी दे दी गई है। मैं आहत होकर अपना त्यागपत्र दे रहा हूं।” यह बातें यूपी सरकार के कैबिनेट मंत्री दिनेश खटीक ने आज अपने इस्तीफा पत्र पर लिखा है। उन्होंने अपना इस्तीफा केन्द्रीय मंत्री अमित शाह को भेज दिया है।

इसे भी पढ़ें : दो शार्प शूटर पुलिस एनकाउंटर में ढेर, मूसेवाला की हत्या में थे शामिल

दिनेश खटीक योगी कैबिनेट में जल संसाधन राज्य मंत्री थे। जलशक्ति विभाग में हुए तबादले में उनकी सिफारिशों को नजरअंदाज कर दिया गया था। जिसकी वजह से वो लगातार नाराज चल रहे थे। उनके इस्तीफे की अटकलें लगातार लगाई भी जा रही थी। इस्तीफा देने से पहले वो मंगलवार को हुई कैबिनेट बैठक में शामिल हुए थे। जिसके बाद उन्होंने अपनी सरकारी गाड़ी को वहीं छोड़कर घर चले गए।

मंत्री के इस्तीफा देने से हड़कंप मच गया है। जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने उन्हें मनाने के लिए फोन भी किया था। उनके अलावा बीजेपी के बड़े नेता भी उन्हें मनाने की लगातार कोशिशें कर रहे हैं।

इसे भी पढ़ें : टीएस सिंहदेव के इस्तीफे पर सदन रहा गर्म, कार्यवाही कल तक के लिए स्थगित