• 07/11/2022

बड़ी खबर : EWS का 10% आरक्षण जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट के 5 में से 3 जज सहमत, CJI सहित 2 जजों ने जताई असहमत

बड़ी खबर : EWS का 10% आरक्षण जारी रहेगा, सुप्रीम कोर्ट के 5 में से 3 जज सहमत, CJI सहित 2 जजों ने जताई असहमत

Follow us on Google News

सामान्य वर्ग के आर्थिक रूप से कमजोर तबकों के लिए EWS जारी रहेगा। सुप्रीम कोर्ट ने 10 % ईडब्ल्यूएस आरक्षण को जायज ठहराया है।

सीजेआई यूयू ललित की अध्यक्षता वाली 5 जजों की बेंच में से 3 जजों ने ईडब्ल्यूएस आरक्षण को संवैधानिक ढांचा का उल्लंघन नहीं माना है। वहीं 2 जज ने अपनी असहमति जताई है।

आपको बता दें साल 2019 में 103 वें संविधान संशोधन के तहत सरकारी नौकरियों और शिक्षा में ews आरक्षण लागू हुआ था। जिसके खिलाफ तमिलनाडु की तत्कालीन सत्तारूढ़ सरकार डीएमके सहित कई लोगों ने EWS आरक्षण को चुनौती दी थी।