• 27/04/2024

Video: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर फिर गरमाई सियासत, भाजपा विधायक के विवादित बयान से मचा बवाल

Video: छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण पर फिर गरमाई सियासत, भाजपा विधायक के विवादित बयान से मचा बवाल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण का मुद्दा एक बार फिर सियासत का केंद्र बन गया है। इस बार भाजपा विधायक के एक बयान ने राजनीति में भूचाल ला दिया है। धर्मांतरण को लेकर दुर्ग के वैशाली नगर से विधायक रिकेश सेन ने कुछ ऐसा कह दिया, जिससे कांग्रेस को बैठे बिठाये मुद्दा मिल गया। दरअसल रिकेश सेन का एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है। जिसमें वो धर्मांतरण को लेकर विवादित बयान दे रहे हैं।

इस वीडियो में रिकेश सेन यह कह रहे हैं कि धर्मांतरण करने वालों की गर्दन काट कर रख देनी चाहिए। अब उनके इस बयान का वीडियो सामने आने के बाद इस पर सियासत भी खूब हो रही है। कांग्रेस नेताओं ने भाजपा विधायक के इस बयान पर अपना रिएक्शन दिया है।

दरअसल, हनुमान जन्मोत्सव के मौके पर हिंदू युवा मंच की तरफ से कार्यक्रम आयोजित हुआ था। इस कार्यक्रम को संबोधित करने के लिए भाजपा के विधायक रिकेश सेन पहुंचे थे। उन्होंने माता लक्ष्मी की तुलना कमल के फूल से करते हुए कहा कि जो राम को लाए हैं, उन्हें फिर से लाना है। उन्होंने सनातन धर्म की रक्षा और हिंदुत्व की रक्षा का मुद्दा भी उठाया।

यह भी कहा कि अगर हिंदुत्व की रक्षा के लिए जान भी देनी पड़े तो कभी पीछे नहीं हटाना है, लेकिन धर्म को बदलने नहीं देना और ऐसा अगर कोई करता है तो उसकी गर्दन काट कर रख देना। उन्होंने ये भी कहा कि अगर इस प्रदेश में कोई ऐसा शहर है जो हिंदुत्व को, सनातन धर्म को आगे बढ़ा सकता है, तो वह दुर्ग शहर है।

रिकेश सेन के इस बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। अब इसे लेकर प्रदेश में सियासत भी गर्म होती दिख रही है। प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने कहा कि चुनाव आयोग को इस बयान पर संज्ञान लेना चाहिए।

उन्होंने कहा कि ऐसा बयान देने वाले विधायक पर मामला दर्ज किया जाना चाहिए। इस तरह बयान देकर भाजपा नेता सांप्रदायिकता फैलाना चाह रहे हैं। ऐसा बयान बताता है कि भाजपा हताश है। वहीं कांग्रेस राष्ट्रीय प्रवक्ता राधिका खेड़ा ने कहा कि संविधान ना मानना, मार काट की बात करना भाजपा का चरित्र है। ऐसे बयान देने वालों की जगह जेल है। राज्य सरकार को इस मामले में कार्रवाई करनी चाहिए।

देखिए वीडियो