• 27/04/2024

CBI जांच में खुलेगी बिरनपुर हिंसा की परतें, इन 12 आरोपियों के खिलाफ की FIR दर्ज

CBI जांच में खुलेगी बिरनपुर हिंसा की परतें, इन 12 आरोपियों के खिलाफ की FIR दर्ज

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ के बिरनपुर में हुई सांप्रदायिक हिंसा के मामले में सीबीआई (CBI) ने जांच शुरू कर दी है। इस हिंसा में विशेष समुदाय के लोगों ने भुवनेश्वर साहू नाम के एक युवक की हत्या कर दी थी। हत्या में मारे गए युवक के पिता ईश्वर साहू घटना के बाद बीजेपी की टिकट पर विधायक चुने गए। पीएससी घोटाले के बाद यह राज्य का दूसरा मामला है जिसे सरकार ने जांच के लिए सीबीआई को सौंपा है।

सीबीआई ने इन्हें बनाया आरोपी

सीबीआई ने मामले में जो एफआईआर दर्ज की है। उसमें विशेष समुदाय के 12 लोगों को आरोपी बनाया गया है। जिनमें वाब खान, जलील खान, बशीर खान, मुख्‍तार मोहम्‍मद, शफीक मोहम्‍मद, अब्‍दुल खान, अकबर खान, मोहम्‍मद जनाब, अयुब खान, निजामुददीन, राशिद खान, कल्‍लू खान का नाम शामिल है।

क्या है मामला ?

बेमेतरा जिले के बिरनपुर गांव में 8 अप्रैल 2023 को बच्चों के आपसी झगड़े के बीच विशेष समुदाय के लोगों ने भुवनेश्वर साहू के ऊपर धारदार हथियारों से हमला कर दिया था। इस हमले में भुवनेश्वर साहू की मौत हो गई थी। इस घटना के बाद से पूरे इलाके में तनाव फैल गया था। घटना के दो दिन बाद हिन्दूवादी संगठनों ने छत्तीसगढ़ बंद का आह्वान किया था। पुलिस ने वारदात को अंजाम देने वाले विशेष समुदाय के लोगों को गिरफ्तार किया था। बाद में अदालत ने इन्हें न्यायिक हिरासत में जेल भेज दिया।