- 15/04/2023
बड़ी खबर: PM की सभा में ब्लास्ट, भाषण के दौरान हुआ धमाका, बाल-बाल बचे, देखिए Video


जापान में प्रधानमंत्री की सभा के दौरान जोर से धमाका हुआ है। ब्लास्ट की आवाज से चारों तरफ अफरा-तफरी मच गई। लोग इधर-उधर भागने लगे। सुरक्षा बलों ने प्रधानमंत्री किशिदा सुरक्षा घेरे में लेते हुए सुरक्षित बाहर निकाला। मामले में 1 व्यक्ति को हिरासत में लिया गया है।
मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक प्रधानमंत्री फुमियो किशिदा वाकायामा शहर में एक रैली को संबोधित कर रहे थे। उसी दौरान एक पाइपनुमा बम फेंका गया। घटना का वीडियो भी सोशल मीडिया में आया है। धमाके की तेज आवाज सुनाई देती है और लोग इधर-उधर भागने लगते हैं। फिलहाल किसी के भी हताहत होने की अभी कोई खबर नहीं है। सुरक्षा बलों ने एक संदिग्ध को पकड़ा है।
BREAKING: Japanese Prime Minister Kishida evacuated after loud bang; suspect in custody pic.twitter.com/iQDZeCOePh
— BNO News Live (@BNODesk) April 15, 2023