• 11/10/2023

Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 बोगियां पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

Train Accident: नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस दुर्घटनाग्रस्त, 6 बोगियां पटरी से उतरी, कई यात्री घायल

बिहार के बक्सर में एक बड़ा रेल हादसा हुआ है। दानापुर मंडल के रघुनाथपुर स्टेशन के निकट नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस (गाड़ी नंबर 12506) की कुछ बोगियां पटरी से उतर गई।  बेपटरी हो गई। इस हादसे में कई यात्रियों के घायल होने की खबर है। हालांकि अभी तक घायलों या मृतकों को लेकर कोई भी आधिकारिक बयान सामने नहीं आया है।

बताया जा रहा है कि आनंद विहार टर्मिनल से चलकर कामाख्या जाने वाली गाड़ी संख्या 12506 नॉर्थ ईस्ट एक्सप्रेस के कुछ डिब्बे बुधवार रात 21.35 बजे पटरी से उतर गए। हादसे के बाद चारों तरफ चीख पुकार मच गई। हादसे की जानकारी मिलते ही रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं औऱ राहत बचाव कार्य जारी है।

रेलवे ने जारी किया हेल्प लाइन नंबर

हादसे के बाद रेलवे ने हेल्प लाइन नंबर जारी किया है। ये नंबर पटना-  9771449971, दानापुर- 8905697493, आरा- 8306182542 और कंट्रोल रूम का नंबर 7759070004 है।