• 12/03/2024

हरियाणा में बड़ा उलटफेर, CM खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा, टूटा बीजेपी-जेजेपी गठबंंधन, ये होंगे अगले मुख्यमंत्री

हरियाणा में बड़ा उलटफेर, CM खट्टर ने पूरी कैबिनेट के साथ दिया इस्तीफा, टूटा बीजेपी-जेजेपी गठबंंधन, ये होंगे अगले मुख्यमंत्री

Follow us on Google News

लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) से पहले हरियाणा में बड़ा सियासी उलटफेर हो गया है। जेजेपी के समर्तन वापस लेने की खबरों के बीच मुख्यमंत्री मनोहर लाल खट्टर ने अपने पद से इस्तीफा दे दिया है। उऩ्होंने अपना इस्तीफा राज्यपाल को सौंप दिया है। मुख्यमंत्री के साथ ही पूरी कैबिनेट भी अपना इस्तीफा दे दिया है। इसके साथ ही राज्य में बीजेपी और जेजेपी का गठबंधन टूट गया है। लोकसभा सीट को लेकर दोनों दलों के बीच तनावा जारी था।

बीजेपी और जेजेपी में जारी तनाव के बीच बीजेपी ने पार्टी के विधायकों और सरकार को समर्थन दे रहे निर्दलियों की एक बैठक बुलाई है। इस बैठक में नए सिरे से सरकार के गठन  का फैसला लिया जाएगा।

इसे भी पढ़ें: PM मोदी ने दी 10 नई वंदे भारत की सौगात, जानिए इन ट्रेनों का रूट और शेड्यूल

सूत्रों के मुताबिक बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और कुरुक्षेत्र लोकसभा सीट से सांसद नायाब सिंह सैनी को मुख्यमंत्री बनाया जा सकता है। सैनी के अलावा संजय भाटिया का नाम भी चर्चा में है। बताया जा रहा है कि मनोहर लाल खट्टर को बीजेपी अब लोकसभा चुनाव में करनाल सीट से उतार सकती है।

इसे भी पढ़ें: छत्तीसगढ़ के किसानों की आज लगेगी लॉटरी, इस योजना के तहत केंद्रीय कृषि मंत्री ट्रांसफर करेंगे राशि 

विधानसभा में ये है स्थिति

आपको बता दें 90 सदस्यों वाली हरियाणा विधानसभा में बीजेपी के पास 41 सीट है। 6 निर्दलीय विधायक बीजेपी के साथ हैं। हरियाणा लोकहित पार्टी का एक विधायक है। जो कि बीजेपी को समर्थन दे रहे हैं। ऐसे में 10 विधायकों वाली जेजेपी के अलग होने के बावजूद बीजेपी के पास 48 विधायकों का समर्थन है। जो कि बहुमत के जादुई आंकड़े से ज्यादा है। वहीं कांग्रेस के 30, इंडियन लोकदल का 1 और 1 निर्दलीय विधायक विपक्ष में हैं।

इसे भी पढ़ें: भिलाई के हाईप्रोफाइल अभिषेक मिश्रा मर्डर केस हाईकोर्ट का बड़ा फैसला, दोनों दोषियों को किया दोषमुक्त, फिल्म दृश्यम के तर्ज पर हुई थी हत्या