- 26/12/2023
मुंबई में 11 जगह लगाए गए बम, ईमेल भेजकर सीरियल ब्लास्ट की धमकी
देश की आर्थिक राजधानी मुंबई को एक बार फिर से दहलाने की धमकी दी गई है। धमकी देने वाले ईमेल भेज कर दावा किया है कि मुंबई के 11 अलग-अलग स्थानों पर बम रखे गए हैं। जिन स्थानों को बम से उड़ाने की धमकी दी गई है, उनमें भारतीय रिजर्व बैंक (RBI), एचडीएफसी (HDFC), आईसीआईसीआई (ICICI) सहित अन्य बैंकों के नाम शामिल है। ईमेल भेजने वाले ने शख्स ने केन्द्रीय मंत्री निर्मला सीतारमण और आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास के इस्तीफे की मांग की है।
इसे भी पढ़ें: suicide: CG में एक ही परिवार के 4 लोगों ने खाया जहर, पिता और बेटी की मौत, पत्नी सहित 2 गंभीर
रिपोर्ट्स के मुताबिक ईमेल में कहा गया है कि आरबीआई गवर्नर शक्तिकांत दास ने निजी बैंको के साथ मिलकर भारत के इतिहास का सबसे बड़ा घोटला किया है। इस घोटाले में उनके साथ वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण सहित कुछ शीर्ष बैंकिंग अधिकारी और अन्य मंत्री शामिल हैं।
इसे भी पढ़ें: बड़ी खबर: छत्तीसगढ़ में अगले 5 साल तक मिलेगा इन्हें मिलेगा निशुल्क चावल, विष्णुदेव सरकार का बड़ा फैसला
मेल मिलने के बाद मुंबई पुलिस तुरंत हरकत में आ गई। पुलिस की कई टीमें मेल में बताई गई जगहों पर पहुंचकर जांच की। लेकिन पुलिस को कुछ भी नहीं मिला। मामले में पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है।
पुलिस अधिकारियों के मुताबिक यह धमकी भरा ईमेल आरबीआई को दोपहर डेढ़ बजे मिला था। इसमें 11 स्थानों पर बम प्लांट करने की धमकी दी गई थी।
इसे भी पढ़ें: BREAKING: छत्तीसगढ़ में भूकंप के झटके, इस इलाके में डोली धरती, जानें तीव्रता
इसे भी पढ़ें: पत्नी से करता था unnatural sex, व्यापारी को कोर्ट ने सुनाई इतने साल की सजा