- 19/08/2022
BREAKING : दर्दनाक हादसे में 5 की मौत, बस और कार की आमने-सामने की भिड़ंत, कार काटकर शव को निकाला बाहर


जगदलपुर में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है। यहां एक तेज रफ्तार बस और कार में हुई आमने-सामने की भिड़ंत में 5 की मौत हो गई है। हादसा इतना भयानक था कि शव निकालने के लिए गैस कटर से कार को काटकर शव को बाहर निकाला गया।
मामला जगदलपुर कोतवाली थाना क्षेत्र का है। बताया जा रहा है कि आज तड़के 3ः30 बजे के आसपास पायल ट्रेवल्स की जगदलपुर आ रही बस का नेक्सॉन कार से मेटावाड़ा गांव के पास आमने सामने की भिड़ंत हो गई। हादसे में कार सवार सभी पांचों युवकों की घटना स्थल पर ही मौत हो गई। मरने वाले युवकों में एक पुलिस जवान भी शामिल है। मृतकों के नाम अभिषेक सेठिया, सचिन सेठिया, दिनेश सेठिया, गौतम कुमार और साकिबरजा खान है।
हादसे की जानकारी मिलते ही पुलिस बल मौके पर पहुंच गया। हादसा इतना भयानक था कि कार के परखच्चे उड़ गए थे। कार के अंदर सभी के शव फंसे हुए थे। उन्हें निकालने के लिए गैस कटर को बुलाया गया। गैस कटर के जरिए कार को काटा गया। जिसके बाद सभी के शव बाहर निकाले जा सके। सभी के शव को पीएम के लिए अस्पताल भेजा गया है।
इसे भी पढ़ें : मनीष सिसोदिया के घर CBI छापा, डिप्टी सीएम बोले – मेरा काम नहीं रोका जा सकता
इसे भी पढ़ें : अनिश्चित काल तक सभी सरकारी दफ्तरों पर लटकेंगे ताले, अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे बेमुद्दत हड़ताल पर