- 18/08/2022
कल से अनिश्चित काल तक सभी सरकारी दफ्तरों पर लटकेंगे ताले, अधिकारी-कर्मचारी रहेंगे बेमुद्दत हड़ताल पर


छत्तीसगढ़ के सरकारी दफ्तर कल 19 अगस्त से अनिश्चितकाल के लिए बंद रहेंगे। 22 अगस्त से कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन केन्द्र के बराबर महंगाई भत्ते की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन हड़ताल पर जा रहे हैं। उससे पहले 19 अगस्त को जन्माष्टमी पर सरकारी अवकाश रहेगा। 20 अगस्त को शनिवार और 21 को रविवार की छुट्टी रहेगी। जिसकी वजह से सभी सरकारी दफ्तरों में कल 19 अगस्त से ही ताले लटक जाएंगे।
अनिश्चितकालीन हड़ताल की वजह से राज्य सरकार के सभी दफ्तरों पर ताले लटके रहेंगे। इसका असर सरकारी काम-काज के अलावा आम जनता पर भी पड़ेगा। यहां तक कि न्यायालयों के काम काज भी प्रभावित रहेंगे। न्यायालयों के कर्मचारियों ने भी हड़ताल को अपना समर्थन दिया है। प्रदेश के इतिहास में पहली बार सभी न्यायालयों में हड़ताल रहेगी और कामकाज ठप्प रहेंगे।
इससे पहले कर्मचारी अधिकारी फडरेशन और शिक्षक संगठनों ने 25 से 29 जुलाई तक हड़ताल पर थे। आंदोलनकारियों की मांग है कि उन्हें केन्द्र सरकार के कर्मचारियों के बराबर 34 फीसदी महंगाई भत्ता दिया जाए। वर्तमान में राज्य के कर्मचारियों को 22 फीसदी ही डीए मिल रहा है। हड़ताल के बाद सरकार ने 6 फीसदी महंगाई भत्ता बढ़ाने का ऐलान किया है। लेकिन कर्मचारी अधिकारी फेडरेशन इससे सहमत नहीं हैं वे 6 की बजाय 12 फीसदी डीए बढ़ाने की मांग पर अड़े हुए हैं। तकरीबन 9 लाख से ज्यादा कर्मचारी अधिकारी कल से अनिश्चितकालीन हड़ताल पर रहेंगे।
इसे भी पढ़ें : BREAKING : इंजीनियरिंग, मेडिकल और डिप्लोमा से लेकर सभी के फीस तय, फीस विनियामक समिति ने किया निर्धारित, अब इतना देना होगा शुल्क
इसे भी पढ़ें : दुर्ग के भारती आयुर्वेद चिकित्सा महाविद्यालय पर 3 लाख रूपए जुर्माना, मान्यता रद्द करने की अनुशंसा भी, ये है मामला
इसे भी पढ़ें : अब खुलेंगे 10 इंग्लिश मीडियम सरकारी कॉलेज, आत्मानंद स्कूल के बाद एक और बड़ा फैसला
इसे भी पढ़ें : रायगढ़ में बोट पर मिली 3 AK-47 राइफल और गोलियां, ATS ने शुरु की जांच
इसे भी पढ़ें : 8 यूट्यूब चैनलों को सरकार ने किया ब्लॉक, इन कंटेंट की वजह से हुआ एक्शन
इसे भी पढ़ें : बीजेपी नेता शाहनवाज हुसैन के खिलाफ दर्ज होगा रेप का मामला, दिल्ली हाईकोर्ट ने दिया आदेश