- 24/01/2023
BREAKING: धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी देने वाले पर पुलिस ने रखा 10 हजार का इनाम, SIT का भी गठन


बागेश्वर धाम के पीठाधीश्वर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने के पुलिस ने आरोपी के ऊपर 10 हजार रुपये का इनाम रखने की घोषणा की है। इसके साथ ही SIT का भी गठन किया गया है।
धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी मिलने से हड़कंप मच गया है। मामले में पुलिस छतरपुर के बमिठा थाने में अमर सिंह नाम के एक व्यक्ति के ऊपर IPC की धारा धारा 506,507 के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है। इसके साथ ही मामले में SIT का गठन करने के साथ ही 10 हजार रुपये का ईनाम घोषित किया गया है।
इस पूरे मामले में SIT ने अपनी जांच शुरु कर दी है। मोबाइल नंबर के आधार पर फोन करने वाले का डेटा खंगाला जा रहा है। छतरपुर एसपी सचिन शर्मा के अनुसार फोन करने वाले व्यक्ति का नाम अमर सिंह है। वह किसी समस्या से ग्रस्त है और धीरेन्द्र शास्त्री से मिलना चाहता था लेकिन उसकी मुलाकात उनसे नहीं हो पा रही थी इस वजह से उसने फोन कर धमकी दी है।
ये है मामला
आपको बता दें लोकेश गर्ग ने सोमवार रात को बमीठा थाना में शिकायत दर्ज कराई कि किसी ने उन्हें फोन कर धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी दी है। कॉलर ने कहा कि धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री की 13 वीं की तैयारी कर लो। लोकश गर्ग धीरेंद्र कृष्ण शास्त्री के चचेरे भाई हैं।
इसे भी पढ़ें: BIG BREAKING: बागेश्वर धाम के धीरेन्द्र कृष्ण शास्त्री को जान से मारने की धमकी, कॉलर ने कहा- 13 वीं की तैयारी कर लो