• 10/02/2024

ट्रेन में चली गोली, आरपीएसएफ कॉन्सटेबल की मौत, 1 यात्री घायल

ट्रेन में चली गोली, आरपीएसएफ कॉन्सटेबल की मौत, 1 यात्री घायल

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन में ट्रेन में गोली चलने का मामला सामने आया है। सारनाथ एक्सप्रेस से उतरते वक्त आरपीएसएफ आरक्षक दिनेश चंद्र की बंदूक से एक्सीडेंटल फायरिंग हो गई। हादसे में आरक्षक के सीने पर गोली लग गई। इलाज के दौरान रायपुर के एक निजी अस्पताल में आरक्षक की मौत हो गई।

वहीं इस हादसे में एक यात्री पेट में गोली लगी है। घायल यात्री मोहम्मद दानिश को निजी अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है। मृतक जवान का नाम दिनेश चंद्र उम्र 34 वर्ष बताया जा रहा है। मृतक राजस्थान का रहने वाला है।

घटना शनिवार सुबह छह बजे की है। बताया जा रहा है कि मृतक जवान अपने साथी जवानों के साथ सारनाथ एक्सप्रेस में उल्लासनगर से सवार हुआ था। रायपुर तक ट्रेन की बोगियों में जांच के बाद वह रायपुर रेलवे स्टेशन में उतर रहा था। उसी दौरान उसकी बंदूक से एक्सीडेंटली फायर हो गई।

बताया जा रहा है कि सारनाथ एक्सप्रेश रायपुर रेलवे स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 1 पर पहुंची। उसी दौरान एस 2 कोच से आरपीएसएफ का कॉन्सटेबल दिनेश चंद्र उतर रहा था। तभी उसकी बंदूक से एक्सीडेंटली फायर हो गया। गोली चलने से कॉन्सटेबल दिनेश चंद्र के सीने में गोली लग गई। वहीं कोच के ऊपरी बर्थ में मोहम्मद दानिश नाम का एक यात्री सोया हुआ था। इस घटना में उसके पेट में गोली लग गई। मामले में स्थानीय पुलिस ने अपनी जांच शुरु कर दी है।