• 20/02/2024

छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, इस मामले में मिली जांच की अनुमति

छत्तीसगढ़ में CBI की एंट्री, इस मामले में मिली जांच की अनुमति

Follow us on Google News

छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के साथ ही केन्द्रीय जांच एजेंसी CBI की भी एंट्री हो गई है। बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार के एक मामले में सीबीआई को जांच करने की अनुमति दे दी है। छत्तीसगढ़ में साल 2018 में कांग्रेस की सरकार सरकार ने सीबीआई को राज्य में बैन कर दिया था। अब पांच साल बाद राज्य में बीजेपी की सरकार ने सीबीआई पर लगाए गए प्रतिबंध को हटा दिया है।

बीजेपी सरकार ने भ्रष्टाचार से जुड़े एक मामले में CBI को जांच की अनुमति दे दी है। रिश्वतखोरी से जुड़े इस मामले में सीबीआई अपनी जांच शुरु करेगी। इसे लेकर छत्तीसगढ़ गृह विभाग ने नोटिफिकेशन भी जारी कर दिया है।

आपको बता दें भिलाई स्टील प्लांट के एक कर्मचारी को सीबीआई ने इस साल 5 फरवरी को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था। जिसके बाद सीबीआई ने गृह विभाग से जांच की अनुमति मांगी थी। जिस पर गृह विभाग ने 19 फरवरी को नोटिफिकेशन जारी करते हुए सीबीआई को मामले की जांच  की अनुमति  दे दी है।

इसे भी पढ़ें: एक्टर ऋतुराज सिंह का निधन, कार्डियक अरेस्ट से मौत, मातम में इंडस्ट्री

क्या‌‌ है पूरा मामला

मामला दुर्ग जिले के भिलाई का है। सीबीआई की टीम ने भिलाई इस्पात संयंत्र के पब्लिक हेल्थ डिपार्टमेंट के जूनियर हेल्थ इंस्पेक्टर शमसुज्जामा उर्फ शमा खान को 5000 रुपए की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार किया था। शमा खान पर बीएसपी का मकान आवंटित करने के नाम पर रिश्वत लेने का आरोप है। सीबीआई को शिकायत मिली थी कि एक व्यक्ति को मकान आवंटत करने के नाम पर 20 हजार रुपये रिश्वत की मांग की गई है। जिसके बाद सीबीआई ने दबिश देकर आरोपी को शमसुज्जामा उर्फ शमा खान को रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया था।

इस वजह से CBI को मांगनी पड़ी अनुमति

आपको बता दें साल 2018 में छत्तीसगढ़ में सत्ता परिवर्तन के बाद आई भूपेश बघेल की सरकार ने प्रदेश में CBI के प्रवेश पर रोक लगा दी थी। भूपेश सरकार ने प्रदेश में सीबीआई को दी गई सहमति रद्द कर दी थी। जिसकी वजह से सीबीआई बीएसपी कर्मी शमसुज्जामा उर्फ शमा खान को गिरफ्तार करने के बाद जांच के लिए राज्य सरकार से अनुमति मांगनी पड़ी।

इसे भी पढ़ें: राहुल गांधी को बड़ी राहत, कोर्ट ने दी जमानत, अमित शाह पर आपत्तिजनक टिप्पणी का है मामला