• 03/11/2023

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र ‘मोदी गारंटी’, 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपये में धान खरीदी, पढ़ें बड़ी घोषणाएं

बीजेपी ने जारी किया घोषणा पत्र ‘मोदी गारंटी’, 21 क्विंटल प्रति एकड़ 3100 रुपये में धान खरीदी, पढ़ें बड़ी घोषणाएं

Follow us on Google News

बीजेपी ने छत्तीसगढ़ विधानसभा चुनाव के लिए अपना घोषणा पत्र जारी कर दिया है। बीजेपी ने घोषणा पत्र का नाम ‘मोदी गारंटी’ रखा है। इसकी टैग लाइन बीजेपी ने ‘हमें भरोसा सिर्फ मोदी पर’। विजय बघेल ने बताया कि 3 महीने में 90 विधानसभा क्षेत्रों से सुझाव मांगे। ईमेल और वाट्सअप पर भी सुझाव मिले। सभी के सुझाव के अनुरुप घोषणा पत्र तैयार किया गया है।

गृहमंत्री अमित शाह ने ‘मोदी गारंटी’ जारी करते हुए कहा कि लाखों की संख्या में सुझाव प्राप्त हुआ। जिस एजेंडे पर हम चुनाव लड़ने जा रहे हैं। उसको प्रस्तुत करने के लिए आया हूं। बीजेपी का रिकॉर्ड है घोषणा पत्र सिर्फ घोषणा पत्र नहीं सकल्प पत्र होता है।

ऐसे ही एक संकल्प में हमने छग राज्य की स्थापना की थी। विकास से महरूम रह गए छग को विकास की मुख्य धारा में सम्मिलित करना था। छग की स्थापना के कुछ समय बाद हमें काम करने का मौका मिला। 15 साल तक रमन के नेतृत्व में रमन सिंह की सरकार थी। बीमारू राज्य को अच्छे राज्य में सम्मिलित किया। अब फिर से चुनाव आया।

छग में परिवर्तन होगा। मै जनता से मिला हूं। मै जनता को आश्वस्त करना चाहता हूं कि छग को संपूर्ण विकसित राज्य आने वाले 5 साल में करेंगे। 15 साल में रमन सिंह के नेतृत्व में। 5 साल रमन सिंह और मोदी के नेतृत्व में हमने विकास करने का कार्य किया। छग के दुर्गम क्षेत्रो को नक्सलवाद से मुक्त करने का काम बीजेपी ने किया। छग के इन्फ्रास्ट्रक्चर का काम किया। पोषण की गारंटी देने वाला पहला राज्य छग बना। मनरेगा में 100 दिन का रोजगार देने वाला पहला राज्य छग बना। पंचायत चुनाव में महिलाओं को 50 फीसदी आरक्षण देने वाला पहला राज्य था। छग बिजली के अकाल से त्रस्त था पावर हब बनाने का काम किया।

सरगुजा और बस्तर में दो विश्वविद्यालय बनाने का काम बीजेपी ने किया। दंतेवाड़ा जैसे सुदूर क्षेत्र में शिक्षा का मानक गढ़ने का काम रमन सिंह ने किया। 2 मेडिकल कॉलेज को 15 तक ले गए। इंजीनियरिंग कॉलेज 14 से 50 तक ले गए। डेंटल कॉलेज 1 से बढ़ाकर5 तक लेगए।

फर्जी सीडी बनाना, पेन ड्राइव बनाना में इनको सिद्हस्त है। 5 साल में 2 हजार करोड़ का शराब घोटाला, 540 करोड़ का कोयला परिवहन घोटाला, गोबर में घोटाला किया। गाय के गोबर में भी घोटाला कर दिया। 1300 करोड़ का गोठान घोटाला, 5 हजार करोड़ का महादेव एप घोटालाष पीएससी घोटाला, डीएमएफ घोटाला, दलित युवाओं ने निर्वस्त्र होकर रायपुर के अंदर जुलूस निकालना पड़ा।

कांग्रेस के 5 साल के शासन में प्रगति तो हुई है लेकिन भ्रष्टाचार में। 300 से ज्यादा वादा किए लेकिन पूरा नहीं किए। गरीब आदिवासियों को चरण पादुका देने की योजना बंद कर दी।

प्रमुख ‘मोदी गारंटी’

  • कृषि उन्नति योजना की शुरुआत करेंगे। 21 क्विंटल प्रति एकड़ धान 3100 रुपये के मूल्य से खरीदेंगे। धान की एकमुश्त राशि देंगे
  • 1 लाख पदों पर सरकारी नौकरी में भर्ती
  • महतारी वंदन योजना के तहत महिलाओं को 12 हजार रुपये देंगे
  • 500 रुपये में सिलेंडर
  • 18 लाख पीएम आवास बनाएंगे
  • हर घर में जल पहुंचाएंगे
  • तेंदूपत्ता संग्राहकों को 5500 रुपये प्रति मानक बोरा
  • तेंदूपत्ता बोनस 4500
  • अतिरिक्त तेंदूपत्ता संग्रहण पर बोनस
  • भूमिहीन खेतीहर मजदूरों को 10 हजार की सालाना मदद
  • आयुष्मान भारत योजना 5 लाख तक
  • 10 लाख तक मुख्यमंत्री राहत कोष से इलाज
  • 500 नए पीएम जनऔषधि केन्द्र, सस्ती दवाइयों के लिए
  • पीएससी मे पारदर्शिता,
  • पीएससी घोटाले की जांच
  • हर संभाग में एम्स, आईआईटी की तरह खुलेंगे सिम्स और सीआईटी
  • बीपीएल बालिकाओं के जन्म पर 1.50 लाख रुपये मिलेंगे
  • चरण पादुका योजना फिर शुरु होगी
  • कॉलेज आने-जाने वालों के लिए मासिक ट्रेवल अलाउंस
  • रामलला दर्शन योजना चलाएंगे
  • रायपुर, नया रायपुर, दुर्ग और भिलाई नगर के विकास के लिए दिल्‍ली की तर्ज पर स्‍पेशल कैपिटल रीजन
  •  नया रायपुर में होगा मध्‍य भारत का इनोवेशन हब। 6 लाख रोजगार के अवसर मिलेंगे।
  • युवाओं को 50 प्रतिशत सब्सिडी के साथ ब्‍याज मुक्‍त ऋण।