- 17/05/2024
कोयला घोटाला: आरोपी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से मिली जमानत, 19 महीने बाद जेल से बाहर आएगा कारोबारी
छत्तीसगढ़ में हुए कोल घाटाले के मामले में कारोबारी सुनील अग्रवाल को सुप्रीम कोर्ट से बड़ी राहत मिली है। सुप्रीम कोर्ट ने रायपुर के सेंट्रल जेल में बंद कोयला कारोबारी सुनील अग्रवाल को जमानत दे दी है।
ईडी ने छत्तीसगढ़ में 500 करोड़ से ज्यादा के कोयला घाटाले के पर्दाफाश किया था। ईडी ने कोयला परिवहन में 25 रुपये प्रति टन की लेव्ही वसूली के मामले में 11 अक्टूबर 2022 को इंद्रमणि कोल के डायरेक्टर सुनील अग्रवाल को गिरफ्तार किया था।
उनके अलावा ईडी की टीम ने आईएएस अफसर समीर बिश्नोई, तत्कालीन मुख्यमंत्री भूपेश बघेल की उपसचिव और राज्य प्रशासनिक सेवा की अफसर सौम्या चौरसिया, कोयला कारोबारी सूर्यकांत तिवारी सहित कई आरोपियों को गिरफ्तार किया था।