• 28/09/2023

बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आज! शाह और नड्डा की बैठक के बाद हो सकती है घोषणा, इन सांसदों के नामों की चर्चा

बीजेपी प्रत्याशियों की दूसरी लिस्ट आज! शाह और नड्डा की बैठक के बाद हो सकती है घोषणा, इन सांसदों के नामों की चर्चा

Follow us on Google News

बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा और केन्द्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ के दौरे पर आज रायपुर पहुंचे हैं। भाजपा के प्रदेश मुख्यालय कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में राज्य के नेताओं के साथ दोनों नेताओं की मैराथन बैठक चल रही है। बैठक में विधानसभा चुनाव की रणनीति को लेकर मंथन जारी है। इसके साथ ही उम्मीदवारों के नामों को अंतिम रुप दिया जाएगा।

इसके साथ आज ही प्रत्याशियों के नामों का भी ऐलान करने की संभावना है। जानकारी के मुताबिक एमपी के तर्ज पर बीजेपी बड़ी संख्या में सांसदों को टिकट देकर चुनावी मैदान में उतार सकती है।

इससे पहले बीजेपी ने 21 प्रत्याशियों की पहली सूची जारी की थी। जिसमें सांसद विजय बघेल को पाटन सीट से मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के सामने चुनाव में उतारा गया है। इसी तरह राज्यसभा सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद गोमती साय, प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव के अलावा कुछ अन्य सांसदों के नामों की भी चर्चा है, जिन्हें बीजेपी विधानसभा चुनाव में टिकट दे सकती है।

बैठक में भाजपा अध्यक्ष जेपी नड्डा, अमित शाह के अलावा प्रदेश प्रभारी ओम माथुर, सह प्रभारी नितिन नबीन के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अरुण साव, पूर्व सीएम डॉ रमन सिंह, नेता प्रतिपक्ष, सांसद सरोज पाण्डेय, सांसद विजय बघेल सहित कई नेता शामिल है।